दिल्ली में नए उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपना पद ग्रहण कर लिया है और अब वह शहर की समस्याओं को जानने के लिए लगातार दौरे और निरीक्षण भी कर रहे हैं. साथ ही अफसरों को सख्त आदेश और निर्देश भी दे रहे हैं. ऐसे में कई मुद्दों को लेकर एलजी और दिल्ली सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा होती नजर आ रही है.
आम आदमी पार्टी की नेता एवं विधायक आतिशी ने आज दिल्ली के नवनियुक्त उप-राज्यपाल से विनम्र अपील की है कि आप दिल्ली के संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश ना करें. बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल और राजस्व दिल्ली सरकार के अंतर्गत आते हैं. इसलिए इन्हें दिल्ली सरकार को चलाने दें. संविधान में स्पष्ट लिखा है कि जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस के साथ अब एमसीडी भी केंद्र सरकार के नुमाइंदे एलजी के अधिकार क्षेत्र में आता है, उन्होंने कहा संविधान में स्पष्ट लिखा है कि जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस के साथ अब एमसीडी भी केंद्र सरकार के नुमाइंदे एलजी के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व राजस्व जैसे मुद्दे दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.
इस पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने भी मुहर लगाई है. अगर दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले विभागों को आप कुछ आदेश देंगे और फिर दिल्ली सरकार कुछ और आदेश देगी, तो अफसर किसके आदेश का पालन करेगा?अगर दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ा जाता है, तो पूरी दिल्ली में गवर्नमेंट चलनी बंद हो जाएगी और इसका नुकसान सिर्फ दिल्ली के निवासियों को होगा. इसलिए आतिशी ने निवेदन किया है कि कृपया आप दिल्ली की कानून-व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, साफ-सफाई और कूड़े के पहाड़ की समस्या को सुधारने पर ध्यान दें.
आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को दिल्ली के नए उप-राज्यपाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अफसरों की मीटिंग बुलाई और अलग-अलग मुद्दों पर उनको आदेश-निर्देश दिए. एलजी दिल्ली में नए आए हैं और नए एलजी बने हैं, तो शायद उन्हें दिल्ली की संवैधानिक स्थिति का पूरा ज्ञान न हो. इसलिए एलजी साहब को बताना चाहूंगी कि दिल्ली में एक संवैधानिक व्यवस्था है. उस संवैधानिक व्यवस्था के तहत एलजी, जो केंद्र सरकार के नुमाइंदे होते हैं, उनको संविधान ने स्पष्ट तौर से तीन जिम्मेदारियां दी हैं. उनकी जिम्मेदारी जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस है.विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ हैं.
आतिशी ने एलजी पर साधा निशाना कहा, ”अगर आप कोई समस्या ही सुलझाना चाहते हैं, तो दिल्ली के तीन कूड़े के पहाड़ों की समस्या को सुलझाइए. पूरी दिल्ली में घूमेंगे, तो आपको दिख जाएगा कि पूरी दिल्ली में गंदगी एक बहुत बड़ी समस्या है. दिल्ली में कहीं पर भी साफ-सफाई ठीक से नहीं होती है. पिछले 15 साल से एमसीडी साफ-सफाई के मामले में बिल्कुल ही नाकाम है.”