प्रेस विज्ञप्ति
मोहन गार्डन (विपिन गार्डन) क़ब्रिस्तान की सुरक्षा के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन
क़ब्रों की तोड़फोड़ व अपमान के खि़लाफ़ पुलिस कार्यवाही की मुस्लिम कल्चरल सोसायटी ने उठाई मांग
नई दिल्ली/दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन (विपिन गार्डन) कब्रिस्तान मामले में पूरा साल गुज़र जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जहां आज भी शरारती तत्व सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए लगातार क़ब्रों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
जिनके खि़लाफ़ ‘मुस्लिम कल्चरल सोसायटी उत्तम नगर‘ के पदाधिकारियों व इलाके की अवाम ने जुमे की नमाज़ के बाद शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि पिछलें साल 31 जनवरी 2024 को समय सुबह 11 बजे मुस्लिम कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष मौ. हारून जब अपनी संस्था के कुछ पदाधिकारियों के साथ मोहन गार्डन (विपिन गार्डन) क़बिस्तान में असमाजिक तत्वों द्वारा क़ब्रों को तोड़ने के संबंध में थाना मोहन गार्डन शिकायत करने जा रहे थे।
उसी समय, मोहन गार्डन (विपिन गार्डन) क़ब्रिस्तान के अन्दर अपने पूर्व सदस्यों की व अन्य पुरानी पक्की क़ब्रों को बुरी तरह तोड़-फोड़ कर नष्ट हुआ देखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पीसीआर काल व लिखित शिकायत देकर पुलिस को सूचित किया था। परंतु एक साल बाद भी उसपर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और असल मुजरिम आज भी खुले घूम रहे हैं।
याद रहे कि इसी क़ब्रीस्तान में फरवरी 2020 में असमाजिक तत्वों द्वारा क़ब्रों पर मलबा डालकर नुकसान पहुचाने व क़ब्रिस्तान पर अवैध गतिविधियों को अंजाम देकर इलाके का माहौल ख़राब करने की कोश्शि की गई थी।
इस कब्रिस्तान में आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों की लगभग ढाई हज़ार क़ब्रें मौजूद हैं। जिसकी तुरंत मुस्लिम कल्चरल सोसायटी के सदस्यों द्वारा अवाम को साथ लेकर क़ब्रों को तोड़ने वाले ट्रेक्टर ट्राली व ड्राइवर-हेल्पर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था, तथा पुलिस शिकायत कर गिरफ़्तार कराया था।
जिसके संबध में थाना मोहन गार्डन में एफआईआर नंबर 97/2020 दर्ज है। वह अपराधिक मामला भी द्वारका कोर्ट में विचाराधीन है।
परंतु उस समय भी दोषियों के खि़लाफ़ पुलिस द्वारा सख़्त कार्यवाही न कर साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिसकी वजह से उक्त दोषियों की हिम्मत और बढ़ी और पिछले साल इन दोषियों ने हमारी संस्था के पूर्व मरहूम सदस्यों की बड़ी कब्रों के साथ-साथ अन्य क़ब्रों को भी बुरी तरह तोड़ फोड़ कर नष्ट कर दिया। जिसकी पुलिस व आला अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं की गई है।
मोहन गार्डन क़ब्रिस्तान में होने वाली लगातार इन्हीं वारदातों के ख़िलाफ़ आज मुस्लिम कल्चरल सोसायटी ने इलाके की अवाम के साथ मिलकर एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया।
जिसमें संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद हारून, उपाध्यक्ष मौहम्मद इक़बाल, कोषाध्यक्ष नूर आलम अंसारी के साथ भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सरकार व पुलिस प्रशासन से मोहन गार्डन (विपिन गार्डन) क़ब्रिस्तान व उसमें मौजूद क़ब्रों की हिफाज़त सुनिश्चित करने के लिए शांतिपूर्ण तरीक़े से प्रदर्शन कर मांग उठाई।
उन्होंने बताया कि अब नई सरकार दिल्ली में बन गई है हम उम्मीद करते हैं कि सरकार क़ब्रिस्तान की सुरक्षा के लिए उचित क़दम उठायगी, और जल्द ही हमारी मुस्लिम कल्चरल सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्य दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, सहित अन्य आला अधिकारियों से मुलाकात कर इस समस्या का हल निकालने का निवेदन करेंगें। ताकि हमारी शिकायत पर एफआईआर दर्ज हो और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही हो सके।
Please follow and like us: