Kaun Hoga Dilli ka CM? बीजेपी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने जा रही है. पार्टी की विधायक दल की बैठक में नए CM का नाम तय हो जाएगा.सस्पेंस आज खत्म होने जा रहा है.
नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को दिल्ली के तारीख़ी रामलीला मैदान में होगा. नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है. इस लिस्ट में प्रवेश वर्मा का नाम सबसे ऊपर है.
हालाँकि बीजेपी का CM चेहरे बनाने का पिछले इतिहास कुछ मुख़्तलिफ़ रहा है .पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आखरी वक़्त में चौंकाने वाले नाम पर मुख्यमंत्री की मोहर लगाईं है.
आज पार्टी की विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय किया जाएगा. इसके बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा. नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हारने वाले प्रवेश वर्मा को फिलहाल सीएम रेस में आगे माना जा रहा है.चनाव लड़ने और जीतने की हद तक तो उनका सांप्रदायिक रहना पार्टी लाइन के अनुसार चल सकता है लेकिन क्या दिल्ली में भी हिन्दुत्वा अजेंडे को धरातल पर उतारने की क़वाइद अपनाई जायेगी?
हालांकि पार्टी विचारक इसपर काफी समझदारी से ही कोई निर्णय लेंगे . क्योंकि दुसरे राज्यों के मुक़ाबले दिल्ली की ओवर आल राजनितिक हैसियत अलग है . यहाँ होने वाला हर एक्शन अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर प्रभाव डालता है अब चाहे वो अच्छा या बुरा .
हमारी भी अपेक्षा यही है के बीजेपी के प्रत्याशी अपनी सीट जीतने या टिकट लेने के लिए कितने ही सांप्रदायिक और नफरती हो जाएँ और पार्टी कितना ही धार्मिक उन्माद फैला ले.
लेकिन जब सरकार बनाने और Governence की बात आएगी तो संवेदनशीलता , धर्मनिरपेक्षता और देश की अस्मिता व् सम्प्रभुता को ध्यान में रखकर फैसले लिए जाएंगे .
लेकिन दुर्भाग्यवश पूर्व में पार्टी शीर्ष नेतृत्व की तरफ से लिए गए फैसले देश की 70 % जनता की अपेक्षाओं के विरुध ही रहे हैं जो अत्यंत चिंताजनक भी हैं .
देखना बाक़ी है कि दिल्ली का आगामी मुख्यमंत्री दिल्ली की जनता का मुख्यमंत्री होगा या पार्टी विशेष का ?पार्टी नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेगा या दिल्ली के रास्ते से देश की गरिमा को ?
Please follow and like us:
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs
