कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट को आतंकियों ने शूटिंग के नाम पर घर से बाहर बुलाकर गोलियां मारीं।
अमरीन भट को लहूलूहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया था कि इस घटना में एक्ट्रेस का 10-वर्षीय भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हो गया. वह घटना के वक्त घर पर ही था और उसकी बांह में गोली लगी है. पुलिस ने बताया कि, ”इस जघन्य अपराध में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी शामिल हैं. हालांकि घटना के तुरंत बाद इलाके को घेर लिया गया था और आतंकियों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नही मिला है. आतंकियों की तलाश लगातार जारी है.
अमरीन की निर्मम हत्या के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है उनके पिता का कहना है कि अंबरीन ही उनका घर चलाती थी, वह TV में काम करके कुछ पैसे कमाती थी और घर चलाने में मदद होती थी.