
आज मुज़फ्फर नगर में पहली चुनावी प्रेस कान्फ्रेंस में RLD नेता जयंत चौधरी के साथ अखिलेश यादव शामिल हुए और खुलकर भाजपा पर चौतरफा हमला बोला. साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर शक्ति का नाजाइज़ इस्तेमाल का आरोप लगते हुए अपने हेलिकॉप्टर को रोके जाने के बारे में तमाम मीडिया कर्मियों को अवगत कराया
मुज़फ्फर नगर : जैसे जैसे पोलिंग की तारीखें करीब आती जा रही हैं वैसे वैसे सभी सियासी पार्टियां अपनी पूरी शक्ति लगाने में मसरूफ नाज़ा आने लगी हैं , काश ये सब कोशिशें सभी सियासी पार्टियां आम दिनों में जनता की सेवा में करने लगे तो चुनाव धर्म जाती के आधार पर नहीं सेवा और मानवता के आधार पर होने लगेंगे .ऐसे में UP में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव जाट वोट बैंक को अपनी तरफ करने के लिए हर मुम्किन कोशिश में जुटे हैं. इसी बीच मुजफ्फरनगर में आज चुनाव की पहली जॉइंट प्रेस कान्फ्रेंस जयंत चौधरी के साथ शरीक हुए और खुलकर भाजपा पर चौतरफा हमला बोला.
PC के दौरान अखिलेश ने सत्तारूढ़ पार्टी पर उनके हेलिकॉप्टर को रोककर दिल्ली से उनके आगमन में देरी करने का भी आरोप लगाया . वहीं BJP और RLD के बीच चुनाव उपरांत गठबंधन के बारे में चर्चा का खंडन करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “उनका (BJP) का न्योता मान कौन रहा है? सोचिए कैसे हालात होगये हैं BJP के कि न्योता देना पड़ रहा है.”
समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में दल बदली के इस मौसम के बीच संयुक्त मोर्चे का प्रदर्शन करते हुए घोषणा की कि “एसपी-आरएलडी की एतिहासिक जीत इस बार भाजपा का सफ़ाया कर देगी.”
Please follow and like us: