Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » Events » JLN एजुकेशनल ग्रुप की टीम आज फिर पहुंची सांगोद
JLN एजुकेशनल ग्रुप की टीम आज फिर पहुंची सांगोद

JLN एजुकेशनल ग्रुप की टीम आज फिर पहुंची सांगोद

भारी वर्षा और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा , प्रभावित परिवारों को जल्द सहायता दिलाने का दिया आश्वासन

मदरसा अंजुमन फैज़आम में समाज के वरिष्ट लोगों के साथ आयोजित बैठक

Times Of Pedia कोटा राजस्थान : खिदमत इ ख़ल्क़ ईमान का सूत्र है और इस्लाम की दैन है , और मानव सेवा को इबादत का दर्जा दिया गया है . मगर शर्त यह है की इसमें इख़्लास (रब की रज़ा ) हो .पूरा देश अनेकों प्रकार की आपदाओं से घिरा हुआ है , ख़ास तौर से आजकल बाढ़ का प्रकोप देश के कई हिस्सों में तबाही कर चूका है , उन्ही में से एक है संगत इलाक़ा जो राजस्थान के कोटा ज़िले में स्थित है .

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र सांगोद के लिए अलग अलग प्रयास जारी हैं इसी सिलसिले में JLN एजुकेशनल ग्रुप की टीम के डॉक्टर आजम बैग ने मुख्यमंत्री गेहलोत को पत्र लिखकर दोहराया की विशेष पैकेज के तहत सांगोद क्षेत्र को 50 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए इसके लिए डॉक्टर बेग राज्य के मुख्यमंत्री, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला जी एवम प्रधानमंत्री से गुहार लगाने की बात की . डॉक्टर आज़म बैग बाढ़ से मृतक राहुल नंदवाना के घर जा कर शोक में डूबे परिवार से मुलाक़ात की और राज्य सरकार से परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी भी दिलाने की कोशिश का यक़ीन दिलाया ।

READ ALSO  HWF ORGANISES NURSING COURSE CERTIFICATE DISTRIBUTION PROGRAMME
डॉ आज़म बेग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सांगोद के दौरे पर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक एवं जेएलएन एजुकेशनल ग्रुप के संस्थापक निदेशक डॉक्टर आजम बेग, संस्था अध्यक्ष डॉक्टर फरीदा बेग , सचिव डॉक्टर अशरफ बैग , व्यवस्थापक मोहम्मद शरीफ ने जेएलएन ग्रुप के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों से मिल कर हाल जाना और राज्य सरकार के संबंधित विभागों से तत्काल संपर्क कर हर संभव मदद करने का आह्वान किया , मुतास्सिरा लोगों को सांत्वना दी और जल्द मदद का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर समाज के जिम्मेदारों के साथ मदरसा अंजुमन फैज़ ए आम मे हुई बैठक में डॉक्टर आजम बैग ने आपदा की इस घड़ी मे सभी वर्गों और समाजों को साथ लेकर चलने की अपील की । और सक्षम सम्मानित नागरिकों से इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों की सहायता करने का आह्वान किया .

आज़म ने कहा बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों में खेत खलियान ,दुधारू पशु एवं घरों मे हुई बरबादी और आम जन को हुई आर्थिक हानि के सही आंकलन के बाद राज्य सरकार अपने स्तर पर राहत पैकेज का प्रबंध करे जिसके लिए क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल के साथ डॉक्टर आजम बैग शीघ्र ही क्षेत्र के मंत्रियों,जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों और माननीय मुख्य मंत्री महोदय सहित स्थानीय सांसद एवं लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला,एवम विधायक भारत सिंह से भी मुलाकात करने का प्रयास करेंगे.और प्रधान मंत्री जी को भी संगत की स्थिति से अवगत कराएँगे .

READ ALSO  Explosion at Bangladesh factory at least 24 dead

डॉक्टर आजम बैग ने आज सांगोद पहुंच कर अपनी टीम के सदस्यों के साथ शोकाकुल परिवार के प्रमुख श्री सुरेश कुमार नंदवाना से भी उनके घर जा कर भेंट की और उनके 30 वर्षीय बेटे राहुल नंदवाना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया जिसकी 6 अगस्त को बाढ़ का पानी घर मे भर जाने के कारण बिजली के करेंट से मृत्यु हो गई थी।


मुतास्सिर परिवार के कीराने की दुकान मे भी लगभग 7 लाख रुपए की राशन सामग्री बाढ़ मे बह गई है उसे आर्थिक सहायता और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी का लाभ दिए जाने की बात कही .

मदरसा अंजुमन फैज आम में समाज के वरिष्ट लोगों के साथ आयोजित बैठक में ये भी निर्णय लिया गया की डॉक्टर आजम बैग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सांगोद के वरिष्ट जनों के साथ जिनमे मौलाना हनीफ , मौलाना इस्लामुद्दीन,पालिका चेयरमैन कविता गहलोत , पार्षद राजेंद्र गहलोत , नगर पालिका उपाध्यक्ष राहत बेगम, कुराड़िया पंचायत के सरपंच श्री कपिल नागर , अमानत मिर्जा, आदि जल्द ही सच और तथ्यों पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत , लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला एवम जिला कलेक्टर कोटा आदि को सौंप देंगे ।

डॉक्टर अशरफ बैग
सचिव J L N एजुकेशनल ग्रूप सांगोद कोटा राजस्थान

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

nineteen + 5 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)