जेरेमी लालरिनुंगा ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। वह बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट हैं। उनसे पहले महिलाओं में मीराबाई चानू ने स्वर्ण जीता था।
वेटलिफ्टिंग में भारत का यह पांचवां पदक है। मीराबाई चानू और लालरिनुंगा के स्वर्ण के अलावा बिंदियारानी देवी ने रजत, संकेत सरगर ने रजत और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पदक जीता ।
भारत के जेरेमी लालरिनुंगा पहले स्थान पर, उन्होंने पहले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया। दूसरे प्रयास में जेरेमी ने 140 किलो भार उठाया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 143 किलो उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। इस तरह स्नैच राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 किलो रहा।
वह दूसरे स्थान पर नाइजीरिया के इडिडिओंग जोसेफ से 10 किलो आगे हैं।क्लीन एंड जर्क में जेरेमी लालरिनुंगा ने शानदार शुरुआत की है। उन्होंने पहले प्रयास में 154 किग्रा भार उठाया।
पहले स्थान पर पहुंच गएजेरेमी क्लीन एंड जर्क में अपने दूसरे प्रयास में 160 किग्रा भार उठाने में सफल रहे। इस तरह उनका कुल स्कोर 300 किलो हो गया है। वह दूसरे स्थान पर चल रहे खिलाड़ी से 20 किलो आगे हैं।
जेरेमी क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 165 किग्रा भार उठाना चाह रहे थे, लेकिन वह नाकाम रहे। एक बार फिर से जेरेमी चोटिल हो गए। वह पीछे की ओर गिर गए। उनका कुल स्कोर 300 रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरेमी को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही ! जेरेमी लालरिनुंगा को बधाई, जिन्होंने अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है और साथ ही एक अभूतपूर्व राष्ट्रमंडल खेल रिकॉर्ड भी बनाया है। छोटी सी उम्र में उन्होंने अपार गौरव और यश हासिल किया है। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
”बॉक्सिंग में शिव थापा को हार का सामना करना पड़ा है। प्री क्वार्टर फाइनल मैच में हारने के बाद वो बाहर हो गए हैं। 63.5 किग्रा भारवर्ग में स्कॉटलैंड के रीस लिंच ने उन्हें 1-4 से मात दी।टेबल टेनिस में भारत के सरथ कमल ने बांग्लादेश के मोहम्मद शब्बीर को 11-4, 11-7, 11-2 से हराया।
इसके साथ ही ग्रुप मैच में भारत ने बांग्लादेश पर 2-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब है।