राजस्थान के जयपुर में इकलौती शेरनी लापता हो गई है। शेरनी सृष्टि बीते 24 घंटे से एंक्लोजर में नहीं आई है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन विभाग की टीमें उसे तलाश कर रही हैं। उसके लापता होने के बाद से पार्क के आसपास के कई क्षेत्रों में दहशत पैदा हो गई है।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की लॉयन सफारी में तीन साल की शेरनी सृष्टि को त्रिपुर शेर के साथ रखा गया था। पिछले 24 घंटे से त्रिपुर सफारी में अकेला ही दिखाई दे रहा था। ऐसे में रविवार देर शाम वन विभाग की टीमों ने सृष्टि की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल सका है। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत डेढ़ साल की सृष्टि को गुजरात के जूनागढ़ से जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया था। तभी से वह यहां रह रही थी। अब वह तीन साल की हो गई है। पार्क में सृष्टि के साथ दो लॉयन त्रिपुर और तेजस भी हैं। पार्क की इकलौती शेरनी होने के कारण सृष्टि को त्रिपुर के साथ जोड़ी बनाकर पार्क में रखा गया था।