[t4b-ticker]
[]
Home » ELECTION INFO. » जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं जीती कॉंग्रेस
जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं जीती कॉंग्रेस

जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं जीती कॉंग्रेस

इमरान प्रतापगढ़ी का जादू वोटरों पर सर चढ़के बोला,ओवैसी धराशाई

Press Release

नई दिल्ली। मुंबई महानगरपालिका चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया कि वहां की जनता पर कांग्रेस पार्टी के तेजतर्रार युवा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का जादू सर चढ़ कर बोला ।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिन रात मेहनत की उससे साफ हो गया कि देश की जनता खास तौर पर युवा पीढ़ी इमरान प्रतापगढ़ी पर भरोसा करती है और उनको पसंद करती है।

चुनाव नतीजों के बाद आंकड़ों ने स्पष्ट कर दिया कि BMC के मुम्बा देवी में जिन 4 सीटों पर इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रचार किया वो सारी 4 सीटों पर कॉंग्रेस के नगर सेवक जीते,मलाड में जिन 4 सीटों पर प्रचार किया वो सभी 4 नगर सेवक जीते, कुर्ला में 2 सीटों पर इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रचार किया वो दोनों जीते।

READ ALSO  Sex work is a profession, Supreme court advises cops to treat sex workers with dignity

इमरान प्रतापगढ़ी

ज्ञात रहे कि इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस पार्टी से महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद है जब इमरान अकोला गये तो वहॉं ओवैसी और भाजपा ने कांग्रेस को हराने के लिए पूरी मेहनत की लेकिन इसके बाद भी कॉंग्रेस 12 से बढ़कर 21 हो गई।

नांदेड़ में जिस सीट पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और असदुद्दीनओवैसी ने पूरी ताक़त लगाकर गफ़्फ़ार को हराने का वादा किया था इमरान प्रतापगढ़ी ने वहॉं कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में बड़ी रैली की और असदुद्दीन ओवैसी को सीधे तौर पर चुनौती देकर कहा कि ग़फ़्फ़ार तो जीतेगा और ग़फ़्फ़ार के साथ साथ 3 और नगर सेवक चुनाव जीत गये।

READ ALSO  Waqf Amendment Act 2025 a Symbol of Majoritarian Dominance

नागपुर की जिन चार सीटों पर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपील की वो सारी 4 सीटें कॉंग्रेस ने जीती। अहमदनगर में जिस सीट पर प्रचार किया वो सीट भी कॉंग्रेस जीती। इसके बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने अमरावती में जिस सीट पर प्रचार किया वो और उसके पास की सभी 4 सीटें कॉंग्रेस ने बम्पर वोट से जीती।

दिलचस्प बात ये है कि नांदेड हो या अकोला असदुद्दीन ओवैसी ने इस सभी जगहों पर दो दो बार हेलीकॉप्टर से जाकर सभाएं की लेकिन इमरान प्रतापगढ़ी की सिर्फ एक सभा से ऐसा माहौल बना कि पूरी ताक़त लगाकर भी असदुद्दीन ओवैसी ग़फ़्फ़ार और साजिद पठान को नहीं हरा पाये।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

1 × 3 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)