हमारी दरसगाहों में जो ये उस्ताद होते हैं !
हक़ीक़त में यही क़ौम की बुनियाद होते हैं !!
ISTD के देशभर में कई कारनामे ….
ज्ञान और साक्षरता के भवन की बुनियाद रखने वालों को किया सम्मानित
कोटा। Special Correspondent : इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग व् डेवलपमेंट (आईएसटीडी) पूरे देश में प्रतिभाओं को मन्ज़रे आम पर लाने के लिए अपनी पूरी क्षमता और निष्ठां से समर्पित है . जिसके चलते ISTD शिक्षा के मैदान में कई नए कार्यक्रम शुरू कर चुकी है . निकट भविष्य में ISTD ने विभिन्न क्षेत्रों के Experts के साथ मिलकर कई ऐसी योजनाएं बनाई हैं जिससे देश में अमन , शांति , समृद्धि और विकास की राह को आसान और मुमकिन बनाया जा सके .
इसी सम्बन्ध में Indian Society For Training & Development (आईएसटीडी) कोटा चैप्टर द्वारा कोटा के कोटरी स्थित सूर्या रॉयल होटल में शिक्षा और ज्ञान की अलख जगाने वाले और समाज में आदर्श मूल्यों की स्थापना करने वाले शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो.एस के सिंह,इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला , राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएसटीडी अनीता चौहान,साधना अग्रवाल उपाध्यक्ष आईएसटीडी कोटा चैप्टर मंचासीन रहे।
इस अवसर पर कोटा शिक्षा जगत की 10 हस्तियों को सम्मानित किया गया । हालाँकि कोटा की कई और ऐसी ही हस्तियां मौजूद हैं जिनको आइंदा सम्मानित करने का काम किया जाएगा.
ISTD मीडिया सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम अतिथियों व शिक्षका जगत की हस्तियों ने कोटा शहर में शिक्षा की जागरूकता,जरूरत व समस्याओं पर चर्चा की और विभिन्न विकल्पों पर मंथन किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र गोयल व सीमा शर्मा ने किया। स्वागत भाषण राष्ट्रीय काउंसिल मेबर सुजाता तातेड़ ने पढ़ा। ISTD कोटा चैप्टर की उपलब्धियों एवम गतिविधियों की जानकारी भी दी गयी ।
ज्ञान और साक्षरता के भवन की बुनियाद
रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि शिक्षक छात्रों को ज्ञान,सृजनात्मकता, और सोचने की क्षमता को विकसित कर छात्रों को विभिन्न ज्ञान,आदर्श और नैतिक मूल्यों के साथ जोड़कर नीव को मजबूत करते हैं।
शिक्षक छात्रों को सामाजिक और मानसिक दृष्टि से सुदृढ़ बनाते हैं। शिक्षक न केवल शिक्षा देने के रूप में काम करते हैं, बल्कि वे छात्रों को सही मार्ग पर ले जाने के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा भी प्रदान करते हैं। शिक्षक छात्रों की नींव को सुदृढ़ और स्थिर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
गुणवत्ता का संरक्षण:
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो.एस के सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित करने पर आईएसटीडी कोटा चैप्टर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षा जगत और शिक्षकों को प्रोत्साहित करता है कि वे गुणवत्ता वाली शिक्षा (Quality Education) प्रदान करें।
प्रो.सिंह ने कहा यदि शिक्षक प्रोत्साहित होगा तो अपने कार्य को अधिक निष्ठा से सम्पन्न करेंगा। उन्होने कहा कि शिक्षकों का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है।शिक्षकों का काम सिर्फ पढ़ाना ही नहीं है, बल्कि वे समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रोफेसर सिंह ने आई एस टी डी स्टूडेंट चैप्टर की विश्वविद्यालय में शीघ्र गठन की घोषणा की ।
आईएसटीडी के कार्यों को किया साझा
राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएसटीडी अनीता चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के 54 चैप्टर्स और 11700 सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन आईएसटीडी निरंतर युवाओं व महिलाओं के स्किल डवलपमेंट पर कार्य कर रहा है।
चौहान ने बताया कि देश के हर कोने में संगठन सक्रिय रूप से कार्यरत है। भारत के पूर्व में कटक 53वां चैप्टर तो दक्षिण भारत के हौसूर में 54वां चैप्टर का अगस्त व् सितम्बर माह में शुभारम्भ किया गया है। एनएसडीसी के सहयोग से युवाओं, स्टार्ट-अप्स और महिला सशक्तिकरण के लिए आर्ट आफ लिविंग सोच पर संगठन कार्य करता है।
आई एस टी डी की स्वर्णिम पचासवीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के आयोजन नेविगेटिंग द फ्यूचर थीम पर जयपुर के नवनिर्मित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर मरीन 15 -16 दिसंबर को प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि संगठन के कोटा चैप्टर के स्थापना दिवस 6 जनवरी को नेशनल स्किल डवपल्पमेंट डिपाटमेंट व आईएसटीडी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
शिक्षा संस्थानों को किया सम्मानित
सम्मान समारोह में कुलदीप माथुर एलबीएस ग्रुप के पीयूष अग्रवाल , एज एकेडमी डा.रामा राव , अन्नपूर्णा पब्लिक स्कूल, स्वर्गीय कृष्णा टुटेजा न्यू मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,संदीप अग्रवाल स्प्रिंगडेल स्कूल , डा. अज़हर मिर्ज़ा सर्वोदय ग्रुप , डा.सारिका मोहता डीडीपीएस , डा.अमित कुमार एमपीएस स्कूल,महेश विजय मां भारती ग्रुप, तथा डा.अमित राठौड़ ओम कोठारी ग्रुप को सम्मानित किया गया।