[]
Home » Events » ISTD के 32वें राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मलेन का भव्य आयोजन
ISTD के 32वें राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मलेन का भव्य आयोजन

ISTD के 32वें राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मलेन का भव्य आयोजन

Press Release

 

नवीन प्रशिक्षण प्रथाओं के लिए 32वें राष्ट्रीय पुरस्कार 2021-22 3 अगस्त 2023 को सुबह 9:30 बजे से स्कोप कॉम्प्लेक्स, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मार्ग, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, प्रगति विहार, नई दिल्ली, दिल्ली 110003 में आयोजित किए गए ।

प्रतिष्ठित नेता डॉ. रंजन कुमार महापात्र, ईडी और प्रमुख आईआईपीएम और चेयरमैन आईएफटीडीओ आयुष गुप्ता, गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (एचआर) और एनटीपीसी के निदेशक (एचआर) श्री दिलीप कुमार पटेल को इस अवसर पर मौजूद रहे ।

इस पुरस्कार का प्राथमिक उद्देश्य नवोन्मेषी प्रशिक्षण प्रथाओं के माध्यम से व्यवसाय में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले संगठनों को प्रोत्साहित करना और सम्मानित करना है और यह पुरस्कार हर साल इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD) द्वारा दिया जाता है।

यह पुरस्कार अग्रणी और नवीन प्रशिक्षण प्रथाओं को मान्यता देता है जो न केवल संगठनों बल्कि व्यवसायों, समाज और पेशे को भी प्रभावित करते हैं। “इनोवेटिव ट्रेनिंग प्रैक्टिसेस अवार्ड” उन संगठनों को सम्मानित और सलाम करता है जो प्रशिक्षण और विकास में अपनी नवीन प्रथाओं की गुणवत्ता के लिए खड़े होते हैं।

ऐसी कंपनियाँ सीखने और विकास के लिए नवीन रणनीतियों को लगातार और सफलतापूर्वक विकसित और कार्यान्वित करती हैं; लोगों की उन्नति को विकास के एक उपकरण के रूप में उपयोग करें और अपनी प्रशिक्षण पहलों के माध्यम से प्रतिस्पर्धात्मक लाभ पैदा करें।

इस आयोजन में निजी, सार्वजनिक क्षेत्र और संस्थानों/बी-स्कूलों से कुल 26 कंपनियां भाग लेंगी। चयन प्रक्रिया में तीन स्तर शामिल हैं :
Level 1 :में पंजीकरण और दस्तावेज़ जमा करना शामिल रहा ।
Level 2 :के लिए कंपनियों को ऑनलाइन प्रेजेंटेशन दिया गया ।
Level 3 :एक भौतिक कार्यक्रम होगा और प्रतिभागी वर्ष 2021-22 में की गई अपनी विस्तृत L&D पहल विशेषज्ञ जूरी के सामने प्रस्तुत किया गया ।

उसी दिन शाम को एक अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया है और इसके साथ ही 8-9 दिसंबर 2023 को होने वाले NATCON कॉन्फ्रेंस का लॉन्च इवेंट भी आयोजित किया जा रहा है .

“नेविगेटिंग द फ्यूचर” विषय पर NATCON सम्मेलन इस विश्वास पर केंद्रित है कि सीखना और विकास कोचिंग, फीडबैक, नेतृत्व और स्वामित्व पर पूरा ध्यान देने के साथ संगठन में निरंतर सीखने की संस्कृति का निर्माण किया जाएगा । इस कार्यक्रम की मेजबानी आईएसटीडी जयपुर चैप्टर द्वारा की गयी ।

अप्रैल 1970 में स्थापित इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी), सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत एक राष्ट्रीय स्तर की पेशेवर और गैर-लाभकारी सोसायटी है। इसमें पूरे भारत में 10,000 से अधिक सदस्यों के साथ व्यक्तियों की एक बड़ी सदस्यता है .

इसमें सरकारी, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संगठनों और उद्यमों से मानव संसाधन के प्रशिक्षण और विकास के क्षेत्र में शामिल संस्थान; शैक्षिक और प्रशिक्षण संस्थान और अन्य व्यावसायिक निकाय शामिल हैं । सोसायटी (ISTD) ,इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (IFTDO) से संबद्ध है।

सुश्री अनीता चौहान ISTD की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपनी ज़िम्मेदारियाँ बाखूबी अंजाम दे रही हैं . उनकी कोशिश है की संस्था के कार्यक्षेत्र में गुणवत्ता और विस्तार के साथ सदस्य्ता अभियान में भी मज़बूती लाई जाए .उनकी पूरी कोशिश है की संस्था एकता और एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर रहे . चौहान को 2022-24 के कार्यकाल के लिए चुना गया है ।

Please follow and like us:
READ ALSO  PM Modi arrives at G7 Summit venue to attend Summit in Hiroshima, Japan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

1 × 2 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)