मंगलवार, 3 मई को IPL 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से मात दे दी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की ओर से मिले 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 4 ओवर पहले ही 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
पंजाब किंग्स की इस जीत में धवन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए और, जबकि भानुका राजपक्षे ने भी 28 गेंद में 40 रन की तेज पारी खेली, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लियाम लिविंगस्टोन.
लियाम लिविंग्सटोन ने 117 मीटर का छक्का जड़कर IPL 2022 में डेवल्ड ब्रेविस के 112 मीटर के छक्के का रिकॉर्ड तोड़ दिया.लियाम लिविंगस्टोन ने केवल 10 गेंद में 30 रनों की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे, लेकिन उनकी इस पारी से ज्यादा चर्चा उनके गगनचुंबी छक्के की हो रही है.लिविंगस्टोन ने इस सीजन आईपीएल का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया है. उनका ये शॉट 117 मीटर दूर जाकर गिरा.
लियाम लिविंग्सटोन ने 117 मीटर का सबसे लंबा छक्का जड़कर आईपीएल 2022 में डेवल्ड ब्रेविस के 112 मीटर के छक्के का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
लिविंगस्टोन की ये स्ट्राइक इतनी बड़ी थी कि शमी भी हैरान रह गए. वे अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को देखकर मुस्कुरा रहे थे.
ये शॉट देखकर पीबीकेएस के कप्तान मयंक अग्रवाल अपनी सीट से कूद गए और पूरी तरह से अवाक रह गए.