दिल्ली सरकार का ऐलान, INA मार्केट में मौजूद कश्मीरी पंडितों की दुकानों को मिलेगी फ्री बिजली. दिल्ली में रह रहे विस्थापित कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मिला। ग्रेटर कैलाश से आप विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात करके अपनी हालात पर चर्चा की।
कश्मीरी पंडितों ने कहा कि हमारी 36 दुकानों को बिजली देने के बजाय बिजली स्थापना और बिजली कनेक्शन के लिए हमसे शुल्क मांगा जा रहा है।सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें आप अपना बड़ा भाई समझें. हम आपके साथ हमेशा खड़े हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आप लोगों की सारी समस्याओं का समाधान कराएंगे. दिल्ली में बेघर लोगों के लिए हम लोगों ने बहुत सारे नाइट शेल्टर बनाए हैं. दिल्ली में जो भी बेघर लोग रहते हैं, वे किसी के भी वोट बैंक नहीं होते हैं और हम लोग वोट बैंक की राजनीति भी नहीं करते हैं.