[t4b-ticker]
[]
Home » SELECT LANGUAGE » HINDI » इमरान प्रतापगढ़ी की क्या है नई योजना?  
इमरान प्रतापगढ़ी की क्या है नई योजना?  

इमरान प्रतापगढ़ी की क्या है नई योजना?  

इमरान प्रतापगढ़ी ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की राज्य कार्यकारणी को किया भंग

इमरान प्रतापगढ़ी प्रदेश में कांग्रेस को मज़बूती देने के लिए कांग्रेस के पुराने वोट समीकरण को साधने की बनाई योजना

imran pratapgadhi INC alpsankhyak morcha adhyaksh

सिख समुदाय को अपने संबोधन के दौरान (इमरान प्रतापगढ़ी)

नई दिल्ली : अखिल भारतीय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।

याद रहे किसी भी प्रदेश की कार्यकारणी के कार्यकाल का समय ३ वर्ष होता है . जबकि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चे की अवधि समाप्त हो चुकी है .

हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर से पुष्टि नहीं की गयी है की किस वजह से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश कार्यकारणी को भंग किया गया है .

माना जाता है इमरान प्रतापगढ़ी की कयादत में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चे का काफी तेज़ी से विस्तार हुआ है . इसके बावजूद इमरान की अपेक्षाओं और इच्छाओं के मुताबिक़ काम न हो सका .

मीडिया प्रभारी अदनान अशरफ ने बताया देश में अल्पसंख्यक विभाग का दायरा इमरान की करिश्माई शख्सियत के चलते बहुत तेज़ी से बढ़ा है . साथ ही कई क्षेत्रीय बड़े दल इमरान की बढ़ती ख्याति से चिंतित हैं , क्योंकि वो कांग्रेस के पुराने वोटर को साधने में सक्षम नज़र आते हैं .

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी इमरान प्रतापगढ़ी की सियासी परख और शऊर से प्रभावित हुआ है भले खुलकर सराहना न करता हो. उनको चुनावों में star प्रचारक की ज़िम्मेदारी भी दी जाती रही है .

इमरान प्रतापगढ़ी एक प्रतिभाशाली राज्यसभा सांसद होने के साथ साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं .साथ ही साहित्य शेरो अदब उनकी पहचान है , जिसका इस्तेमाल संसद में भरपूर अंदाज़ से वो कर भी रहे हैं .

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के मीडिया प्रभारी अदनान अशरफ ने जानकारी हुए कहा कि राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारणी को भंग कर दिया है.

इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी की कार्यालय से कार्यकारणी को भांग करने की औपचारिकता को पूरा करते हुए Letter जारी किया गया .

मीडिया प्रभारी अदनान ने बताया श्री इमरान जी के इस आदेश से प्रदेश के साथ ज़िला और शहर कार्यकारिणी भी भंग हो गई हैं।

उन्होंने कहा इसके बाद प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की नई टीम में देश की सेवा के भाव से नौजवानों में एक नई ऊर्जा पैदा करने की योजना है. जिससे समुदाय और समाज का चौतरफ़ा विकास हो सके .

सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश प्रभारी रूबी खान से कहा है कि जल्द से जल्द नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए और सक्रिय कार्यकर्ताओं,महिलाओं,युवाओं को नई कमेटी में स्थान दिया जाए.

जिससे प्रदेश की जनता और ख़ास तौर से अल्पसंख्यक समाज की बुनियादी ज़रूरतों को सामने रखकर काम किया जाए . बताया जा रहा है इमरान प्रतापगढ़ी प्रदेश में कांग्रेस को मज़बूती देने के लिए कांग्रेस के पुराने वोट समीकरण को साधने की सार्थक योजना रखते हैं

साथ ही पिछले दशकों में छिटके समाजों और समुदायों को पार्टी के साथ लाने की जुगलबंदी में हैं . इसके लिए कई ज़ावियों से धरातल काम करने की योजना भी बनाई जा रही है , जिसमें Congress सेवा दल और सवयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर मोहब्बत और सद्भाव तथा सौहार्द के लिए समितियों के गठन का प्रोग्राम शामिल है .

साथ ही पार्टी और अल्पसंख्यक विभाग को मजबूती प्रदान की जा सके. ज़ाहिर है का हर अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति जबतक सक्षम और मज़बूत नहीं होगा तब तक देश भी मज़बूत नहीं हो सकता .

Please follow and like us:
READ ALSO  QATAR NATIONAL VISION 2030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

18 − one =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)