[]
Home » Events » इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में हिमाचल का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस महासचिव से मिला
इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में हिमाचल का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस महासचिव से मिला

इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में हिमाचल का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस महासचिव से मिला

 

हिमाचल में आपसी भाईचारे और सौहार्द को नष्ट करने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए : के सी वेणुगोपाल

कॉंग्रेस पार्टी आपसी सौहार्द के लिये प्रतिबद्ध है और हम राहुल गॉंधी के मुहब्बत के नारे के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं : इमरान प्रतापगढ़ी

 

नई दिल्ली TOP Bureau Special correspondent// देश में अल्पसंख्यकों , कमज़ोरों और दलितों के साथ ज़ुल्मों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है .कई सूबों में दक्षिणपंथी सोच को सरकारों का संरक्षण हासिल है . मणिपुर इसकी ताज़ा मिसाल है .

गोडसे विचारधारा के प्रोत्साहन के लिए गांधीवादी विचारधारा को लगातार भारी जतन करने पड़ रहे हैं .सत्तावादी और भौतिकवादी दुनिया में अल्पसंख्यकों पर ज़ुल्म कोई नई बात नहीं . मगर हालिया दिनों में मज़हबी मुनाफरत को जिस क़दर फ़रोग़ मिला वो भारत के लिए वाक़ई चिंता का विषय है .

इसी के चलते देश की सबसे पुरानी और आजकी विपक्षी सबसे बड़ी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक कोष पर काफ़ी दबाव है . या यूँ कहें अल्पसंख्यक कोष के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के ऊपर छोटी उम्र में बड़ी ज़िम्मेदारियाँ आ गयी हैं .

हालांकि अभी तक वो सदन से सड़क तक इस ज़िम्मेदारी को बखूबी अंजाम देने में काफ़ी हद तक कामयाब दिखाई दिए हैं . इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हालिया दिनों में होने वाली सांप्रदायिक और नफरती घटनाओं को लेकर आज कुछ मज़हबी रहनुमाओं के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की .

READ ALSO  Drone technology is essential for defence and agriculture: Anurag Thakur

हिमाचल से आये प्रतिनिधि मंडल ने पूरी घटना की सही और पुख़्ता जानकारी दी और इमरान प्रतापगढ़ी ने भी के सी वेणुगोपाल को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। मुलाकात के दौरान ही कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से फोन पर वहां के ताज़ा हालात की जानकारी ली .

इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में हिमाचल का मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाक़ात करते हुए

वेणुगोपाल ने अराजक और असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ संवैधानिक कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री को सलाह दी . और साथ ही हिमाचल में आपसी प्यार और भाईचारे को नष्ट करने वालों के ख़िलाफ़ तुरंत सख्त कार्रवाई करने को कहा .

उन्होंने भाजपा समर्थित अराजकता फैलाने वाले लोगो के मंसूबे किसी भी कीमत पर नाकाम करने की कोशिश पर बल दिया . वेणुगोपाल ने कहा कांग्रेस पार्टी के सेकुलर विचार और सबको साथ लेकर चलने वाले एजेंडे पर ईमानदारी से अमल किया जाना चाहिए । वेणुगोपाल ने कहा यही देश के विकास का आधार बनेगा .

इस मौके पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी आपसी सौहार्द के लिये प्रतिबद्ध है और हमारे नेता राहुल गॉंधी मुहब्बत के नारे के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं . उन्होंने कहा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस न्याय करने के लिये भरपूर कोशिश कर रही है .इमरान ने कहा किसी भी कीमत पर भाजपा द्वारा समर्थित लोगो को उनके नापाक इरादों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा .

READ ALSO  Sheikh Hasina to begin global outreach with India.

उन्होंने कहा भाजपा हमेशा की तरह एक साजिश के तहत जिस तरह हिमाचल का सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहती है कांग्रेस पार्टी इसको नाकाम बना देगी . इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा मुझे उम्मीद है अब कांग्रेस के राज में देश और ख़ुसूसन कांग्रेस शासित राज्यों में हर वर्ग और समुदाय के साथ इन्साफ होगा .

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा किसी के साथ ना इंसाफ़ी नहीं होगी , और अगर कहीं प्रशासनिक स्तर पर भेदभाव दिखाई देता है तो हम तुरंत सरकार को इस सम्बन्ध में चिन्हित करके देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों , जान माल और समाजिक न्याय की हिफाज़त को सुनिश्चित करेंगे .

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार लोकसभा चुनावों के नतीजे के बाद पूरी तरह से बौखला गई है और अपने निजी समर्थको और सहयोगियों को आगे करके समाज में नफरत घोलने का काम कर रही है .

भाजपा देश के विभिन्न कोनो में हिंदू-मुसलमान को एक दूसरे के खिलाफ उकसा कर देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक देना चाहती है और हम ऐसा नहीं होने देंगे . जिस तरह से चुनावी राज्यों में आने वाले नतीजों से भाजपा पहले से डरी सहमी है तो अब देश में धुर्वीकरण और बांटो राज करो की नीति पर अमल करने लगी है .

इसी के साथ कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने शिमला से आये प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कॉंग्रेस पार्टी राहुल गॉंधी जी के मुहब्बत के संदेश को ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिये प्रतिबद्ध है, कॉंग्रेस शासित किसी भी राज्य में नफ़रत के लिये कोई जगह नहीं है।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

eight − three =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)