हिन्दुस्तान में आज रमज़ान का चांद नज़र नहीं आया। बरोज़ जुमा 24 मार्च को होगा पहला रोज़ा
आज तारीख 22 मार्च को हिदुस्तान से किसी भी रुअत ए हिलाल समिति की तरफ से चाँद के न दिखने का ऐलान किया गया है . यानी इंशाल्लाह पूरे हिंदुस्तान में जुमे का पहला रोज़ा होगा . इस सिलसिले में हमारी टीम ने देशभर की रोयत हिलाल Committees से राब्ता किया . तस्दीक़ से पता चला की पूरे हिन्दुस्थान में आज 22 मार्च को कहीं चाँद नज़र नहीं आया .
यहाँ कुछ Prominent Committees की प्रेस रिलीज़ देख सकते हैं और ऐलानात भी
” मैं सैयद शाबान बुखारी नाएब शाही ईमाम जामा मस्जिद दिल्ली आपसे मुखातिब हुँ। आज माहे रमज़ानुल-मुबारक का चाँद नज़र नहीं आया।मर्कजी़ रोयत हिलाल कमीटी जामा मस्जिद दिल्ली के इजलास में 30 की रोयत का फै़सला किया गया।
लिहाजा़ एलान किया जाता है कि 24 मार्च 2023 जुमए के रोज़़ रमजा़नुल-मुबारक की पहली तारीख़् होगी , इंशाल्लाह ।
Youtube Visit For Ruyat e Hilaal Annoncement Click here
Nayab Imam Shahi Jama Masjid Delhi
” मरकज़ी चाँद committee फिरंगी महली लखनऊ की जानिब से 24 मार्च को रमजा़नुल-मुबारक की पहली तारिख का ऐलान किया गया है .
Youtube Visit For Ruyat e Hilaal Annoncement Click here
“मरकज़ी रूयते हिलाल Committee Masjid-e-Jama Mumbai ने आज रमजा़नुल-मुबारक 1444 का चाँद ना होने का ऐलान किया है .
जज़ाकल्लाह !”
Contact : 09867658860
“मौलाना याक़ूब बुलन्दशहरी साहब ने रूयत ए हिलाल Committee हरयाणा के हवाले से खबर दी है की यहाँ भी 24 मार्च को रमदान की पहली तारिख होगी यानि पहला रोज़ा जुमे का होगा इंशाल्लाह “
क़ाज़ी शहर कोलकाता ने भी 24 मार्च यानी बरोज़ जुमा को रमजान की पहली तारिख का ऐलान किया है .
Please follow and like us: