सदर थाना क्षेत्र के रतिया रोड स्थित एक गांव में किस्त लेने गए हिसार के एक बैंक के कर्मचारियों द्वारा महिला का हाथ पकड़ने का मामला सामने आया है। महिला ने बैंक कर्मचारियों पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक व उसके साथ गए दो लोगों पर छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि करीब चार माह पहले उन्होंने हिसार के एक बैंक से चार लाख रुपये का लोन लिया था। 29 अप्रैल को आरोपी मोहित, संजय, रविंद्र किस्त लेने आए थे, आरोप है कि इस दौरान मोहित ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया। जिस पर उसने अपना हाथ छुड़वाकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद भी आरोपी काफी देर तक दरवाजा खटखटाते रहे।
महिला थाना प्रभारी अरुणा ने बताया कि मामले में तीन बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,मामले के इन्वेस्टिगेशन की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।