प्रेस विज्ञप्ति
डॉ फ़ौज़िया ख़ान के राज्यसभा की उप-सभापति बनने पर बधाई का सिलसिला जारी
ख़्वाजा एम शाहिद (IAS Retrd.) ने भी डॉ फौज़िया को इस मौके पर मुबारकबाद पेश की
डॉ फ़ौज़िया ख़ान कई तालीमी संस्थानों की ज़िम्मेदार हैं और आल इंडिया एजूकेशनल मूवमेंट (AIEM) की सरपरस्त भी है
नई दिल्ली/ महाराष्ट्र के परभनी से एनसीपी की राज्यसभा सदस्य और ऑल इंडिया एजूकेशनल मूवमेंट (AIEM) की सरपरस्त (Patron) डॉ फ़ौज़िया ख़ान को राज्यसभा में उप-सभापति नियुक्त किये जाने पर उनके शुभ चिंतक और शिक्षा प्रेमियों की जानिब से मुबारकबाद का सिलसिला जारी है .इस मौक़े पर AIEM के अध्यक्ष व मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU ) के पूर्व प्रो-वाईस चांसलर ख़्वाजा एम शाहिद ने पूरी टीम की तरफ से डॉ फौज़िया ख़ान को मुबारकबाद पेश की हैं।
गौरतलब है कि डॉ फौज़िया खुद शिक्षा प्रेमी हैं उन्होंने पिछले दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद में AIEM की जानिब से एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस भी आयोजित कराई थी। श्री शाहिद ने अपने प्रेस बयान में डॉ फ़ौज़िया की तारीफ़ करते हुये कहा कि मैडम तालीम के मैदान में ज़मीनी स्तर पर काफ़ी लगन से काम करती हैं , और बहुत कुछ करने का हौसला , जज़्बा और दिलचस्पी रखती हैं।
AIEM की पूरी टीम ने उम्मीद ज़ाहिर करते हुए कहा था कि Dr फ़ौज़िया बहुत देश की पार्लियामेंट किसी बड़े पद पर रहते हुए तालीम और मुल्क की तरक़्क़ी के लिए और अधिक काम करेंगी। खवाजा शाहिद ने AIEM की पूरी टीम की तरफ से मुबारकबाद पेश करते हुए Dr फ़ौज़िया को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
Please follow and like us: