दिल्ली सरकार के स्कूलों को बर्बाद करने का BJP का षड्यंत्र फ़ैल हो गया ?
2 जुलाई को BJP ने दिल्ली के एलजी के माध्यम से दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे 5000 टीचर्स का रातोरात ट्रांसफ़र करवा दिया गया था। तब मैंने हमारे शिक्षकों से, बच्चों और उनके पेरेंट्स से वादा किया था कि शिक्षा क्रांति को चोट पहुँचाने के इस षड्यंत्र को सफ़ल नहीं होने देंगे।
आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई है, एलजी साहब को अपना ये ऑर्डर वापस लेना पड़ा है। ये BJP के लिए भी संदेश है कि, दिल्ली सरकार के स्कूलों के ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचना बंद कर दे।
सभी शिक्षकों को बधाई! सभी दिल्ली वालों को बधाई! यह सन्देश दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी सिंह ने एक्स के माध्यम से जारी किया …
Please follow and like us: