
अरविंद केजरीवाल , सत्येंद्र जैन को छठ मां देख रही हैं, वही इंसाफ करेंगी :मनोज तिवारी
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कोरोना के मामले बढ़ने के लिए अन्य राज्यों से आ रहे लोगों को जिम्मेदार ठहराने पर दिल्ली सरकार को बनाया निशाना
दिल्ली में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के कहर पर राजनितिक क्षेत्र में भी संक्रमण फैल गया है दिल्ली में इस खतरे के लिए एक तरफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जहां अपनी दलील दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री फिर से लॉकडाउन की बात कर रहे हैं. और इस सब पर BJP कैसे पीछे रह सकती है , और रहना भी नहीं चाहिए .इस कड़ी में दिल्ली के BJP सांसद और पूर्व दिल्ली NCT अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज बनारस में यह बात कही .
मनोज तिवारी ने कोरोना के मामले बढ़ने के लिए अन्य राज्यों से आ रहे लोगों को जिम्मेदार ठहराने पर दिल्ली सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार नमक हराम की श्रेणी में आ गई है. वह जिनका दिया हुआ नमक खा रही है, जिनके कारण सत्ता में है, उन्हीं को बार-बार चोट पहुंचा रही है. मनोज तिवारी ने यह बात दिल्ली में रह रहे यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों के संदर्भ में कही.
सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि दिल्ली में बाहर से आकर लोग ज्यादा टेस्टिंग करा रहे हैं इसलिए संक्रमितों का आंकड़ा बड़ा नजर आ रहा है. इस पर मनोज तिवारी का कहना है कि ”असल में दिल्ली में जो आम आदमी पार्टी की सरकार है वह नमक हराम की श्रेणी में आ गई है. वह जिनका दिया हुआ नमक खा रही है, जिनके कारण सत्ता में है, उन्हीं को बार-बार चोट पहुंचा रही है. (अब इस बात का मतलब जनता क्या समझे ? क्योंकि इससे पहले अरविन्द केजरीवाल पर तब्लीग़ी जमात और मुसलमानो के साथ विश्वासघात करने का भी आरोप लगता रहा है .टॉप व्यू )
मनोज तिवारी आगे कहते हैं आप सोचिए बिहार के दिल्ली में जो लोग हैं, छठ मनाने वाले जो लोग हैं, उनके बल पर ही उनकी सरकार है. लेकिन उन्हीं को कहेंगे कि कोरोना में उनका इलाज नहीं करेंगे. कभी कहेंगे कि इन्हीं के कारण कोरोना बढ़ रहा है. कभी कहेंगे कि यही ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करा रहे हैं इसीलिए कोरोना बढ़ रहा है. तो अरविंद केजरीवाल जी को, सत्येंद्र जैन जी को छठ मां देख रही हैं, वही इंसाफ करेंगी. दिल्ली राजधानी है देश की, वहां उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के लोग रह रहे हैं, जो इनके लिए बोझ हो गए हैं.”
मुख्यमंत्री दिल्ली श्री केजरीवाल ने कहा कि फिर से लॉकडाउन किया जाएगा. विवाहों में 200 लोगों की मौजूदगी की इजाजत दे दी गई थी. यह संख्या शायद घटाई जाएगी. इस बारे में सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि ”देखिए अगर दिल्ली में वापस कोरोना का कहर है तो इसकी ज़िम्मेदार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार है. इसके पहले जब कोरोना का अटैक हुआ था, यह तो घरों में दुबके हुए थे. यह तो धन्यवाद अमित शाह का जो निकलकर एलएनजेपी अस्पताल आ गए, 10008 बना दिया. नहीं तो अरविंद केजरीवाल जी तो खाली एड-एड खेलते रहते.
तिवारी ने कहा दिल्ली के CM तो सड़कों पर ही नहीं निकले. हम लोग राहत देने में लगे थे, अनाज दे रहे थे, दवाई दे रहे थे, फल दे रहे थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, सड़क पर नहीं थे. और आज भी जो परिस्थिति हुई है तो फिर अमित शाह को आना पड़ा है. दिल्ली को अरविंद केजरीवाल से भी बचाना महत्वपूर्ण है.