क्या दिल्ली जल बोर्ड 73 हजार करोड़ के लॉस में ?
दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़, आतिशी का आरोप- भाजपा नेताओं ने करवाया हमला
बीजेपी के सांसद बांसुरी स्वराज बोलीं- पानी किल्लत AAP की देन
कांग्रेस ने दिल्ली के 280 ब्लाॅक में मटका फोड़ प्रदर्शन किया
जल संकट को लेकर भाजपा दिल्ली के 14 जगहों पर मटका फोड़ प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के छतरपुर के जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़ की है। उन्होंने मटके ऑफिस के कांच पर फेंककर फोड़ दिए। फिलहाल इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
प्रदर्शन के दौरान नई दिल्ली सीट से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- दिल्ली में जल संकट प्राकृतिक समस्या नहीं है। यह AAP द्वारा बनाई गई किल्लत है। दिल्ली के पास पर्याप्त पानी है। हरियाणा भी ज्यादा पानी रिलीज कर रहा है। 10 साल में AAP ने दिल्ली जल बोर्ड को 600 करोड़ के प्रॉफिट से 73 हजार करोड़ के लॉस में ला दिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार है। दिल्ली में पानी स्टोर करने की जगह है। हरियाणा भी अपनी क्षमता से ज्यादा पानी दे रहा है। बीजेपी ने आरोप लगाया पानी की चोरी और बर्बादी इस किल्लत का मूल कारण है।
एक रोज़ पहले ही कांग्रेस का हुआ था प्रदर्शन
शनिवार को कांग्रेस ने भी दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ ही केंद्र पर निशाना साधा है। शनिवार को जल संकट को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली के सभी 280 ब्लाॅक में मटका फोड़ प्रदर्शन किया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पिछले 20-25 दिन से कोशिश कर रही थी कि दिल्ली की जनता को पानी सुचारु रूप से मिले। लगातार प्रयासों के बावजूद केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार ने पानी की व्यवस्था नहीं की और दिल्ली की जनता पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रही है।
दिल्ली में टैंकर माफिया और विधायकों की साठगांठ से जनता को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में दिल्ली जल संकट के साथ बिजली कटौती का समस्या से भी जूझ रही है।
मटका फोड़ प्रदर्शन में पूर्व सांसद रमेश कुमार, पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, डॉ. नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद, विजय लोचव, जय किशन, अमरीश गौतम, वीर सिंह धींगान, पूर्व मेयर फरहाद सूरी, जिला अध्यक्ष विरेंद्र कसाना व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
आतिशी बोलीं- पाइपलाइन तोड़ी जा रही है
उधर, जल संकट को लेकर AAP सरकार में मंत्री आतिशी ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर पाइपलाइनों की हिफाज़त police द्वारा किये जाने की मांग की है . उन्होंने कहा अब पानी की हिफाज़त करना ज़रूरी हो गया है . आतिशी ने लिखा- मैं अगले 15 दिन तक पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रोटेक्शन की अपील कर रही हूं, ताकि शरारती तत्वों को इनसे छेड़छाड़ करने से रोका जा सके।
आतिशी ने कहा ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग पानी की पाइपलाइन तोड़कर इस पानी की कमी को और बदतर बनाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा 15 जून को साउथ दिल्ली की सप्लाई लाइन में बहुत बड़ा लीकेज हुआ। जब हमारी टीम रिपेयरिंग के लिए टीम वहां पहुंची तो पता चला कि बहुत बड़े-बड़े बोल्ट को काटकर छेद किया गया है। मैंने इसी संदर्भ में आज पुलिस कमिश्नर को लिखा है कि हमारी मुख्य पाइपलाइन को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाए।