[]
Home » Events » दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार को दिया सख़्त आदेश
दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार को दिया सख़्त आदेश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार को दिया सख़्त आदेश

प्रेस विज्ञप्ति

 

मुस्लिम और ईसाई शादियों के रजिस्ट्रेशन के मामले में कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत : डॉ ख़्वाजा एम शाहिद

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को अनिवार्य विवाह पंजीकरण आदेश, 2014 के तहत मुस्लिम और ईसाई शादियों सहित विवाहों के ऑनलाइन पंजीकरण को सक्षम करने के का आदेश दिया है .दिल्ली उच्च न्यायालय के इस फ़ैसले की चौतरफा तारीफ़ हो रही है है .

अदालत के तत्काल कदम उठाने के फैसले का ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट (एआईईएम) के अध्यक्ष और MANU यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रो-वाईस चांसलर डॉ ख़्वाजा एम शाहिद ने स्वागत किया है।उन्होंने इस फैसले को देश के लोकतांत्रिक सामाजिक ताने बाने के लिए बहुत अहम क़रार दिया।

साथ ही बताया कि हमारी संस्था एआईईएम हर साल इस तरह के मुद्दों को लेकर लीगल टीम में शामिल सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट असलम अहमद, दिल्ली हाई कोर्ट एडवोकेट रईस अहमद व अन्य के साथ मिलकर बेदारी कार्यक्रम भी करती रहती है।

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने अपने फैसले में कहा गया कि जनता के लिए आसान प्रशासनिक प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए ऐसे पंजीकरण को पोर्टल पर विकल्प उपलब्ध कराना ज़रूरी था।

लेकिन 2021 में अधिकारियों द्वारा शादियों के सबंध में पहले दिए गए आश्वासन के बावजूद, दिल्ली (विवाह का अनिवार्य पंजीकरण) आदेश 2014 के तहत खासकर मुस्लिम पर्सनल लॉ या ईसाई पर्सनल लॉ के तहत संपन्न हुई शादियों के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई वैकल्पिक प्रक्रिया उपलब्ध नहीं कराई गई थी । जिसे कोर्ट ने “व्यवस्थागत विफलता” क़रार दिया।

बता दें कि कोर्ट ने ये आदेश 1995 में शादी किये हुए एक मुस्लिम दंपत्ति के द्वारा विदेश में रह रहे अपने बच्चो के पास जाने के लिए पिछले दिनों अपने धर्म के अंतर्गत मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेने में आयी समस्या के बाद कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने के समाधान के तौर पर दिया है।

खुआजा शाहिद ने अपने प्रेस बयान में बताया की उनके बेटे के साथ ये समस्या आ चुकी है जब उनके बेटे को विदेश जाने की ज़रूरत पड़ी तो उन्हें मजबूरी में दिल्ली सरकार के विवाह पंजीकरण पोर्टल पर मौजूद विकल्प जिसमे सिर्फ हिन्दू मैरिज एक्ट व स्पेशल मैरिज एक्ट के विकल्प ही उपलब्ध थे और उनके बेटे को स्पेशल मैरिज एक्ट के तेहत रजिस्ट्रेशन कराना पड़ा था ।

उन्होंने आगे बताया की मुस्लिम व ईसाई शादियों को स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत रजिस्ट्रेशन से उन परिवारों को आगे चलकर अपने पर्सनल लॉज़ के तहत संपत्ति का बटवारा आदि जैसे मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ता।

दिल्ली हाई कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद उम्मीद है कि विकल्प को पोर्टल पर अपडेट करके अल्पसंख्यकों के विवाह व संपत्ति अधिकारों जैसे मामलों की रक्षा के लिए मददगार और एक अहम क़दम साबित होगा।

मगर एक अहम सवाल यह भी है कि अब पिछले रजिस्ट्रेशन का क्या होगा? क्या उन लोगों को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सरकार को इस तरफ भी ध्यान देने की ज़रूरत है।

खुआजा शाहिद ने कहा कि मुसलमानो की बहुत सी सस्थाएं हैं जिन्हें इस तरह के ज़रूरी और बुनियादी कल्याणकारी काम करने की ज़रूरत है लेकिन अफ़सोस कि वहां इस तरह के काम नहीं हो रहे हैं।

India Islamic Cultural Centre

मिसाल के तौर पर हम इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर को ही ले लें कि दिल्ली में स्थित होते हुए मुसलमानों के इतने अहम क़ानूनी मसले पर सेंटर से कोई काम नहीं हो सका।

इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर को इस जैसे कई और न्यायिक व् सामाजिक मुद्दों पर काम करने की ज़रुरत है . सेंटर की यह कोशिश न सिर्फ अल्पसंख्यक या मुसलमानों के लिए अच्छा काम होगा बल्कि मुल्क के निर्माण और विकास में भी बड़ा सहयोग होगा .

Please follow and like us:
READ ALSO  N.Korea's Kim Says Missile 'Gift' On US Independence Day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

one + seventeen =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)