आम लोगों पर एक साथ पडी महंगाई की मार , पेट्रोल-डीजल क्व साथ गैस सिलेंडर हुआ मंहगा
रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 50 रुपए का इज़ाफ़ा
देश में महंगाई दर तेजी से लगातार बढ़ रही है. ईंधन के साथ साथ खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी को पार कर गई है.आज यान Tuesday को पेट्रोल-डीजल की कीमतों और घरेलू रसोई गैस LPG की कीमतों में भी इज़ाफ़ा कर दिया गया .ऐसे में देश के आम लोगों के लिए ये बुरी खबर है. जानते हैं कि पिछले दिनों किन किन चीजों के दामों में बढ़ोतरी की गई.
रसोई गैस के दाम बढ़े
मंगलवार को 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर यानि LPG के दाम प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ आम जन के लिए के लिए मुश्किल बढ़ा गए . ऐसे में आज से नई कीमत 949.50 रुपए हो गई है.पिछले साल 6 अक्टूबर में गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. याद रहे , अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 के बीच कमर्शियल सिलेंडर के दाम 275 रुपए तक बढ़े थे. जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम प्रति सिलेंडर 2003.5 रुपए है.
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी
पेट्रोल-डीजल के दाम में भी इजाफा हुआ है. मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की वृद्धि कर दी गई.आपको याद होगा ५ राज्यों में चुनाव से पहले डीज़ल पेट्रोल के दामों में कमी की गयी थी .137 दिनों के बाद इनके दाम वापस बढ़ाए गए हैं. मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. पहले पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर थे और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर थी. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 4 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी और अब लगभग 4 महीने बाद इनके दामों में इज़ाफ़ा कर दिया गया है.जिसकी आशंकाएं चुनाव नतीजों के बाद से ही जताई जा रही थीं .
दूध की कीमतों में भी इजाफा
देश में खुदरा मंहगाई के चलते पिछले दिनों अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए थे. मदर डेयरी के दूध में 2 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. कीमतों की बढ़ोतरी के पीछे मदर डेयरी ने कहा था कि किसानों ने दाम बढ़ा दिए हैं और पैकेजिंग के साथ ईंधन की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई, जिससे लागत में इजाफा हुआ है.साथ ही ट्रांसपोर्ट पर खर्च भी बढ़ा है , जिसके बाद सभी खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है .अब यह मंहगाई कहाँ तक पहुंचेगी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि रिकॉर्ड यह है की जिस वास्तु के दाम एक बार बढे हैं अधिकतर वस्तुओं पर वो वापस नहीं आये हैं , कीमतें लगातार ऊपर की ओर ही जा रही हैं .