देश भर में अब तक कोविड महामारी की सात करोड तीस लाख 54 हजार डोज लाभार्थियों को लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 30 लाख 93 हजार डोज लाभार्थियों को लगाई गईं।
इस बीच, पिछले 24 घंटों में देश में 44 हजार से ज्यादा रोगियों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी मिली है और कोविड महामारी से ठीक होने की दर 93 दशमलव तीन-छह प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने कहा है कि एक करोड 15 लाख से अधिक रोगी महामारी से संक्रमित होने के बाद ठीक भी हो चुके हैं। इस समय देश में सक्रिय रोगियों की कुल संख्या छह लाख 58 हजार से अधिक है जो संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों का केवल पांच दशमलव तीन दो प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में देश में 89 हजार नये मामले दर्ज किए गए जिससे अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या एक करोड 23 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में महामारी से 714 मौते हुई हैं, जिससे महामारी का प्रकाप फैलने के बाद से अब तक मृतकों की कुल संख्या एक लाख 64 हजार 110 हो गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद–आईसीएमआर ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में विभिन्न कोविड प्रयोगशालाओं में दस लाख 46 हजार से अधिक परीक्षण किए हैं और देश भर में अब तक किये जा चुके इस तरह के परीक्षणों की संख्या 24 करोड 69 लाख हो गयी है।