Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » Events » कोरोना योद्धाओं को सलाम:AITUC
कोरोना योद्धाओं को सलाम:AITUC

कोरोना योद्धाओं को सलाम:AITUC

ऑल इंडिया तिब्बी यूनानी कांग्रेस (AIUTC ), दिल्ली राज्य की जानिब से ‘कोरोना वारियर्स को सलाम ‘ उन्वान से एक कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली: स्पेशल रिपोर्टर TOP Bureau/10 अक्टूबर, 2020/ऑल इंडिया तिब्बी यूनानी कांग्रेस दिल्ली राज्य ने 10 अक्टूबर, 2020 को ओरेकल पब्लिक स्कूल, चौहान बांगर, नई दिल्ली में ” कोरोना योद्धाओं को सलाम ” विषय के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । महामारी के दौरान जनता को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाले डॉक्टरों / यूनानी चिकित्सकों और स्वयंसेवकों को उनकी दिलेराना और बिला तफ़रीक़ सेवाओं के लिए उनके जुनून और होंसले को भी सलाम करते हुए सराहा गया और तमाम मौजूद योद्धाओं को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह से भी नवाज़ा गया।

इस अवसर पर, डॉo सैयद अहमद खान (महासचिव, अखिल भारतीय तिब्बी यूनानी कांग्रेस और प्रभारी यूनानी चिकित्सा केंद्र, सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली),ओरेकल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक फहीम अहमद अलीग , डॉo शहनाज़ परवीन, जनाब मक़बूल हसन, हकीम ऐजाज़ अहमद एजाज़ी, हकीम उज़ैर बक़ाई , मुफ़्ती डॉo अनवर जावेद देहलवी इत्यादि के हाथों से पुरस्कार दिलाये गए .

कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना सरफराज अहमद ने कुरान की तिलावत से की . हम्द ए पाक जुबैर शेख और नात पाक मौलाना मुर्तज़ा देहलवी ने पेश की जबकि हकीम अता-उर-रहमान अजमली ने निज़ामत के फ़र्ज़ को अंजाम दिया ।

READ ALSO  चौंकाने वाला सच , भयानक चेतावनी के साथ

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। मुहम्मद आसिफ अंसारी, रिजवान अंसारी, मुहम्मद उस्मान, मुहम्मद सादिक, अल्ताफ सैयद, नईम अहमद और हकीम नौशाद अहमद सिद्दीकी और अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी खिदमात दीं।

इस अवसर पर यूनानी तिब्बी कांग्रेस की खिदमात को सराहा गया , साथ ही वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में लोगों को covid जैसी किसी भी virus , alergy या महा महामारी से बचने और लोगों को बचाने के लिए उपाए बताये ,साथ ही एक ज़िम्मेदार और जागरूक नागरिक की हैसियत से समाज को सुधरने के लिए सभी हाज़िरीन की ज़ेहन साज़ी की . मुख्य वक्ताओं में डॉ सैयद अहमद खान, हकीम एजाज अहमद एजाज़ी, हकीम उज़ैर बक़ाई के अलावा दीगर speakers भी मौजूद रहे ।Miss मिस्बाह ने सभी प्रतिभागियों , मेहमानो और हाज़रीन का शुक्रिया अदा किया ।

READ ALSO  Hockey Highlights, Asia Cup 2022: India lose 2-5 to Japan in the game

महत्वपूर्ण प्रतिभागियों में अमीर अमरोही, रशीद खान, मोहम्मद यामीन, कारी अहरार-उल-हक, सैयद एजाज हुसैन, मोहम्मद इमरान कन्नोजी, नईम आलम, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद शमशाद, जालिस सैफी, अब्दुल समी अहमद, मिस्बाह नूर, यासमीन, वग़ैरा क़ाबिल ए ज़िक्र हैं ।

रिपोर्ट
मोहम्मद इमरान कन्नौजी
प्रेस सचिव,
ऑल इंडिया तिब्बी यूनानी कांग्रेस, नई दिल्ली

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

three + seven =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)