तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार को एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर सीएम स्टालिन ने शनिवार को चेन्नई में मरीना समुद्र तट के किनारे करुणानिधि मेमोरियल से अन्ना मेमोरियल तक सरकारी बस में संक्षिप्त सैर की।
इस दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन ने यात्रियों से अपनी सरकार व बस सेवाओं को लेकर चर्चा की। स्टालिन अपनी पार्टी द्रमुक के भी प्रमुख हैं। मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन ने पिछले साल 7 मई को सीएम पद की शपथ ली थी। वे पहली बार सीएम बने हैं। द्रमुक को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 में भारी जीत मिली थी। स्टालिन ने जब अपने व अपनी सरकार के बारे में सवाल किया तो यात्री हंस पड़े। उन्होंने यात्रियों से बस सेवाओं को लेकर भी उनकी राय जानी।
बस में सवार एक महिला ने सीएम स्टालिन को बस सेवाओं व कुछ अन्य सुधारों को लेकर सुझाव दिए। सीएम को सामने देख कंडक्टर भी भौचक रह गया। सीएम स्टालिन ने उनसे यात्रियों को टिकट देने को लेकर सवाल जवाब किए।