[]
Home » Sports & Health » कोलेस्ट्रोल के आम लक्षण आप को ज़रूर पता होने चाहिए
कोलेस्ट्रोल के आम लक्षण आप को ज़रूर पता होने चाहिए

कोलेस्ट्रोल के आम लक्षण आप को ज़रूर पता होने चाहिए

नसों में जम जाती है टार जैसी चिकनाई और ब्लड सर्कुलेशन में होती है दिक्कत… आपको पता होना चाहिए हाई कॉलेस्ट्रोल का ये आम लक्षण

नसों में यदि कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ने लगे तो हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ने लगता है. यहां जानें, इसका सबसे सामान्य लक्षण, जो शुरुआत में ही समझ में आने लगता है…

थिएटर में मूवी देखने के शौकीन हैं तो एक हार्मफुल शब्द से आपकी पहचान जरूर होगी… टार! फिल्म शुरू होने से पहले बड़े पर्दे पर इससे जुड़ा विज्ञापन इतनी बार देखा होगा आपने कि ये शब्द कान में रच बस गया है. खैर, इस टार की खासियत ये होती है कि ये बहुत अधिक चिपचिपा, गाढ़ा और विषैले तत्वों से भरा एक पदार्थ होता है. आज हम यहां इस टार के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि इसके जैसी ही खासियतें रखने वाले एक और पदार्थ के बारे में बात कर रहे हैं, जो शरीर के अंदर बनता है और अधिक मात्रा में बनने लगता है तो नसों में जम जाता है. इसके बाद ब्लड के सर्कुलेशन में दिक्कतें खड़ी करता है…

READ ALSO  जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को पांचवां पदक दिलाया, शिव थापा हारे.

क्या होता है कोलेस्ट्रोल ?

कोलेस्ट्रोल

कोलेस्ट्रोल एक तरह का चिपचिपा पदार्थ होता है, जिसका निर्माण लिवर के अंदर होता है. भोजन में पाए जाने वाले कुछ न्यूट्रिऐंट्स जैसे कोलीन इत्यादि इस कोलेस्ट्रोल को शरीर के उन हिस्सों में ले जाने में मदद करते हैं, जहां इसकी जरूरत होती है. क्योंकि कोलेस्ट्रोल टिश्यू बनने में और झिल्ली बनने यानी मेंब्रेन के निर्माण में मदद करता है.

लेकिन जब कोलेस्ट्रोल की मात्रा शरीर में बहुत अधिक बढ़ जाती है तो ये नसों में जमा होने लगता है. इस कारण ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत होती है और हार्ट पर बुरा असर पड़ता है. हार्ट अटैक, हार्ट फेल, सीने में दर्द, बीपी हाई होना या ब्रेन हेमरेज जैसी कई बीमारियों की वजह हाई कोलेस्ट्रोल हो सकता है.
कोलेस्ट्रोल बढ़ने के लक्षण क्या हैं?

check out times of pedia youtube channel for more new update first of all 

यहां आपको कोलेस्ट्रोल बढ़ने के तीन सबसे सामान्य लक्षण बताए जा रहे हैं. ये लक्षण आपकी डेली लाइफ की ऐक्टिविटीज को प्रभावित करने वाले होते हैं…

READ ALSO  Argentina beat France 4-2 on penalties to win World Cup

कोलेस्ट्रोल बढ़ने का सबसे सामान्य और बहुत अधिक लोगों में नजर आने वाला लक्षण है,

* हाथ या पैर में अचानक सुई जैसी तेज चुभन होना.

* पैदल चलते समय सांस फूलना और सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत होना.

* पैरों में दर्द होना. खासतौर पर घुटने के नीचे के हिस्से काफ और एड़ी में दर्द और थकान की समस्या होना.
क्यों हाई होता है कोलेस्ट्रोल?

कोलेस्ट्रोल हाई होने के लक्षण और इसके बुरे असर को जानने के बाद आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर इसका स्तर बढ़ क्यों जाता है. तो जान लीजिए कि ये लाइफस्टाइल से जुड़े ये कारण हाई कोलेस्ट्रोल की सबसे बड़ी बजह बनते हैं…

* फैट युक्त भोजन अधिक खाना

* वजन बहुत अधिक बढ़ जाना

* डेली वॉक या एक्सर्साइज ना करना

* फिजिकली ऐक्टिव ना रहना

* अनुवांशिक कारण भी कोलेस्ट्रोल बढ़ा सकते हैं.

कोलेस्ट्रोल को हाई होने से बचाना है तो अपनी डेली लाइफ में इन गलतियों को करने से बचें. हेल्दी डायट लें,ऐक्टिव रहें, एक्सर्साइज करें और फिट बने रहें.

 

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

four + 7 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)