हस्तपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई और कर्मचारियों के साथ बृहस्पतिवार को गांव नगला किशोर में बंधक बनाकर मारपीट की गई है। मामले में जेई की ओर से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दूसरे पक्ष की ओर से भी कोतवाली में तहरीर देते हुए विद्युत विभाग की टीम पर कई आरोप लगाए गए हैं।बृहस्पतिवार को जेई ललित कुमार कुशवाहा और एसडीओ सुनील कुमार टीम के साथ चेकिंग करने गांव नगला किशोर पहुंचे। आरोप है कि विनय कुमार पुत्र बहादुर सिंह के घरेलू परिसर में बिजली चोरी की आशंका पर विभागीय टीम अंदर पहुंची तो राहुल कुमार पुत्र विनय कुमार, विनय कुमार पुत्र बहादुर सिंह, बहादुर सिंह पुत्र टोडर सिंह, हरवीर सिंह पुत्र साहब सिंह समेत चार अन्य लोगों ने दरवाजा बंद कर टीम को बंधक बना लिया। इसके बाद टीम के साथ मारपीट करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली।शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे स्टाफ के अन्य लोगों की मदद से अंदर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया।
टीम में संजय सिंह एसआई प्रभारी प्रवर्तन दल, धर्मेंद्र कुमार जेई प्रवर्तन दल, सुनील कुमार टीजी-2, संविदा कर्मी नरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, आशू कुमार और योगेंद्र कुमार शामिल थे। वहीं आरोपी पक्ष की ओर से भी देर शाम कोतवाली में तहरीर दी गई है.