[t4b-ticker]
[]
Home » News » National News » बुलडोजर एक्शन को लेकर योगी सरकार पर जमकर भड़के अखिलेश यादव
बुलडोजर एक्शन को लेकर योगी सरकार पर जमकर भड़के अखिलेश यादव

बुलडोजर एक्शन को लेकर योगी सरकार पर जमकर भड़के अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सच्चा हिन्दू किसी धर्म का अपमान नहीं करेगा। किसी धर्म के बारे में ऐसी कोई बात नहीं करेगा कि आपसी सौहार्द बिगड़े।

उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा के नेता ऐसा रास्ता क्यों अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आरोपित की पत्नी के घर पर सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया। क्या सरकार गलती स्वीकार करेगी और उसका घर बनवाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के बुलडोजर को संविधान-कानून रोकेगा। यादव मंगलवार की शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश हुई थी, लेकिन क्या सरकार ने आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलवाए। उन्होंने कहा कि पांच साल की बच्ची के साथ जहां रेप हुआ था क्या उस जगह पर सरकार बुलडोजर चलाएगी।

READ ALSO  India and Mauritius will jointly inaugurate the India-assisted Social Housing project

उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टालरेंस की बात तो करती है, लेकिन अमल में नहीं है। जिस दिन मुख्यमंत्री अयोध्या में थे उसी दिन शिक्षिका की हत्या कर दी गई अभी तक अपराधी पकड़े नहीं गए।उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुत बड़ा बजट का ऐलान किया है, लेकिन सस्ती बिजली, युवाओं को रोजगार, महंगाई पर विराम, व्यापारियों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार है, लेकिन बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है। गांवों को दो घंटे बिजली मिल रही है। आखिर सरकार बिजली का कोटा क्यों नहीं बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था न देखकर साड़ को हटा रहे हैं और डीएम व अन्य अधिकारी साड़ों के लिए भूसे की व्यवस्था में लगे हैं।यादव ने कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर मीट की, लेकिन जमीन पर इन्वेस्टमेंट नहीं उतरा, अन्यथा युवाओं को नौकरी मिलती। उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे, एलआईसी, बीएसएनएल व अन्य सरकारी कंपनियों को बेच देगी तो नौकरी कैसे मिलेगी।

READ ALSO  गंभीर अर्थिक संकट मे, IMF से क़र्ज़ लेगा श्रीलंका

पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के सवाल पर कहा कि ममता बनर्जी जो तय करेंगी सपा उसका समर्थन करेगी।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

eight − seven =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)