

भारत में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आरहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हो गया है।बर्तानिया के प्रधानमंत्री कार्यालय में यह फैसला UK में नए कोरोना स्ट्रेन के चलते लिया गया है ।
लंदन स्थित डाउनिंग स्ट्रीट PM बोरिस जॉनसन कार्यालय की महिला प्रवक्ता ने यह जानकारी मीडिया को दी , उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज सुबह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है और इस महीने योजना के मुताबिक भारत आने में अपनी मजबूरी को ज़ाहिर किया . बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी को फोन किया और खेद जताया कि उन्हें ब्रिटेन में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए भारत के अपने दौरे को रद्द करना पड़ेगा.
जैसा की आपको ज्ञात है , 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में Chief Guest के रूप में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के निमंतरण को क़ुबूल कर लिया था ।
ब्रिटेन में New Corona strain का ये नया रूप ने दुनिया को खौफ के साए में डाल दिया है , इसी के चलते ब्रिटेन में लॉकडाउन लगा दिया है।
बोरिस जॉनसन ने अफसोस जताते हुए कहा कि ब्रिटेन में गंभीर कोरोना वायरस से संबंधित स्थिति के कारण उन्हें अपनी भारत यात्रा रद्द करनी होगी।
कोरोना वायरस के नए रूप के बाद ब्रिटेन में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया है, ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन की इस महीने के अंत में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में उनकी भारत यात्रा रद्द करने की रिपोर्ट सामने आई है।
ताज़ा जानकारी के अनुसार Republic Day परेड पर इस बार कोई विदेशी मेहमान मुख्य अतिथि नहीं होगे. सरकार द्वारा किसी नए विदेशी मेहमान को अब इसके लिए फिर से निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा.TOP Bureau
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs
