[]
Home » Events » भारत में यूनानी उपचार का भविष्य उज्वल :प्रो. PK प्रजापति
भारत में यूनानी उपचार का भविष्य उज्वल :प्रो. PK प्रजापति

भारत में यूनानी उपचार का भविष्य उज्वल :प्रो. PK प्रजापति

तिब्बिया कॉलेज, करोल बाग, नई दिल्ली को हकीम अजमल खान डीम्ड यूनानी यूनिवर्सिटी की स्थापना हमारी तहरीक का बुनियादी मक़सद है: प्रो. मुश्ताक अहमद

 

AIUTC द्वारा आयोजित World Unani Day के मौक़े पर Awardees को देखा जा सकता है

 

आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस (AIUTC) ने देशभर से आये यूनानी Doctors को किया सम्मानित

घर घर यूनानी , हर घर यूनानी , AIUTC की देश भर में मुहीम तेज़ सरकार का भी मिलेगा समर्थन

 

नई दिल्ली।ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस द्वारा 13वां विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस  कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने की।

उन्होंने कहा कि जिस दौर में हकीम अजमल खान ने यूनानी चिकित्सा के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए काम करना शुरू किया, उस दौरान परिस्थितियां बहुत प्रतिकूल थीं और संसाधन भी बहुत कम थे। इन्हीं परिस्थितियों में उन्होंने आयुर्वेद एवं यूनानी तिब्बिया कॉलेज की स्थापना की तथा आन्दोलन भी चलाया।

डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहा कि हकीम अजमल खान का हम सब पर एहसान हैं कि उन्होंने औपचारिक शिक्षा के साथ शोध पर भी विशेष ध्यान दिया ताकि यूनानी चिकित्सा का डंका दुनिया भर में बजे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे प्रधान मंत्री आयुष की पुरजोर वकालत करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से आयुष विभाग में बैठे लोग केवल आयुर्वेद के विकास के लिए काम करते हैं और यूनानी चिकित्सा को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हैं .

उन्होंने कहा हम मसीह-उल-मुल्क हकीम अजमल खान के नक्श ए कदम पर चलते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।उन्होंने मांग की कि हाल ही में भारत के प्रधान मंत्री द्वारा गाजियाबाद में एनआईयूएम के विस्तार वाले हिस्से का भव्य उद्घाटन किया गया, वह निश्चित रूप से हम सभी के लिए काबिले रश्क है।लेकिन यहां भी स्टाफ की कमी है, जल्द से जल्द जरूरी स्टाफ मुहैया कराया जाए।

डॉ सईद ख़ान , मुख्य अतिथि Proff PK प्रजापति को स्मिर्ति चिन्ह देते हुए

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति (कुलपति, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, जोधपुर) शामिल हुए।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम अपने स्तर पर आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा को समान रूप से बढ़ावा दे रहे हैं।

राजस्थान सरकार की यह एक बड़ी उपलब्धि है कि वह बिना किसी भेदभाव के सबका विकास पर ध्यान दे रही है और हमारे मामले भी बहुत पारदर्शी हैं। डॉ. शौकत अली अंसारी (स्वास्थ्य मंत्रालय, राजस्थान सरकार के ओएसडी) ने राजस्थान सरकार के विशेष समर्थन का विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि यह वास्तव में उल्लेखनीय है कि राजस्थान प्रांत भारत में यूनानी चिकित्सा के प्रचार-प्रसार का सबसे बड़ा केंद्र है।

प्रोग्राम का आगाज़ हकीम एजाज़ अहमद एजाज़ी अहमद द्वारा कुरान की तिलावत से हुआ और स्टेज का संचालन डॉ. खुबेब अहमद ने किया।

प्रो. एसएम आरिफ जैदी (डीन, जामिया हमदर्द), प्रो. एमए जाफरी (पूर्व कुलपति, जामिया हमदर्द), प्रो. मोहम्मद जुबैर (प्रिंसिपल, ए एंड यू मेडिकल कॉलेज, करोल बाग, नई दिल्ली), प्रो. मोहम्मद इदरीस (पूर्व प्रिंसिपल, ए एंड यू तिब्बिया कॉलेज नई दिल्ली) डॉ. खुर्शीद अहमद शफकत आजमी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

मदरसे का बच्चा योगा में शानदार कारकर्दगी के लिए सर्टिफ़िकेट हासिल करते हुए

इस अवसर पर, हकीम मुहम्मद इफाममुल्लाह (अलीग) के जीवन और सेवाओं से युक्त विश्व स्मृति दिवस पत्रिका 2023 का भी विमोचन किया गया और देश भर से चयनित हस्तियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें प्रो. अब्दुल लतीफ़ (अलीगढ़), प्रो. अब्दुल वहीद (लखनऊ), प्रो. जमाल अख्तर (लखनऊ), डॉ. अनवर हुसैन खान (दिल्ली), डॉ. अब्दुल नासिर फारूकी (दिल्ली), प्रो. आसिया सुल्ताना (अलीगढ़), डॉ. मुहम्मद शाहिद मलिक (अलीगढ़), प्रो. अब्दुल कवी फारूकी (लखनऊ)डॉ. शमीम इरशाद आजमी (अलीगढ़), डॉ. मुहम्मद आज़म (अलीगढ़), डॉ. मुहम्मद नसीम खान (भोपाल), डॉ. सगीर अहमद सिद्दीकी (दिल्ली), डॉ. खान मुहम्मद कैसर (मुंबई), डॉ. नियाजी खालिद अख्तर (नासिक), डॉ. मुहम्मद अताउल्लाह शरीफ (हैदराबाद), हकीम हुसामुद्दीन तलत (हैदराबाद), डॉ. शबाब आलम कुरैशी (दिल्ली), डॉ. मुहम्मद आसिम (गाजियाबाद), डॉ. शाहिद शाह चौधरी (दिल्ली), डॉ. जहरा जबीन (कोलकाता) शामिल हैं। इसके अलावा हकीम अजमल खान सुपर स्टार अवार्ड से डॉ. बिलाल अहमद (लखनऊ) डॉ. मुहम्मद नबील निजाम (कानपुर), डॉ. अब्दुल सलाम फलाही (पटना), डॉ. अब्दुल सलाम खान (नूह मेवात), डॉ. जीशान अहमद अंसारी (कानपुर), डॉ. अब्दुल वसी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Please follow and like us:
READ ALSO  Keep investigation agencies free from political influence: Popular Front

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

five × three =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)