दिल्ली पुलिस ने बताया जेएनयू कैंपस में भगवा झंडे और कुछ बैनर-पोस्टर्स के लगने की खबर मिली. हमने तुरंत एक्शन लेते इन झंडों और भगवा पोस्टर्स को हटा दिया. जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जेएनयू में आज सुबह ही हिंदू सेना की ओर से जेएनयू के मेन गेट को भगवा झंडे से पाट दिया गया. कैंपस के आसपास इस तरह के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं जिन पर लिखा है भगवा जेएनयू. हिंदू सेना ने कथित तौर पर चेतावनी भी दी कि यदि ‘भगवा का अपमान’ किया गया, तो ‘कड़े कदम’ उठाए जाएंगे.
हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने ‘भगवा जेएनयू’ के पोस्टर लगाए. व्हाट्सऐप पर प्रसारित कथित वीडियो में गुप्ता यह कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘जेएनयू परिसर में भगवा का नियमित रूप से अपमान किया जा रहा है. हम ऐसा करने वालों को चेतावनी देते हैं. आप सुधर जाइए. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम आपकी विचारधारा और हर धर्म का सम्मान करते हैं. भगवा का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और हम कड़े कदम उठा सकते हैंजेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कावेरी छात्रावास में राम नवमी के दौरान कथित रूप से मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर हुई हिंसा के करीब एक सप्ताह बाद हिंदू सेना ने विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार के निकट और आस-पास के इलाके में पोस्टर और भगवा झंडा लगाए. हालांकि, इस घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और इन पोस्टर्स और भगवा झंडे को हटा दिया. इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस ने लीगर एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है. कैंपस के गेट से भगवा झंडे व पोस्टर्स हटाए गए, दिल्ली पुलिस बोली- दोषियों पर होगी कार्रवाई.