ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस द्वारा आयोजित निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए |
नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025 के तहत 80वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर शहीद अशफाकउल्लाह खान पार्क, न्यू सीलमपुर दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने विशेष रूप से शिरकत की और शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर मतीन अहमद ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। ऐसे शिविर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं, तथा समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करने के लिए ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के लोग बधाई के पात्र हैं,और यह लोग एक मिशन के तहत काम कर रहे हैं।
यूनानी चिकित्सा पद्धति के बारे में मतीन अहमद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में हम सभी ने अपनी आंखों से देखा कि लोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए वर्षों से प्रयोग किए जा रहे जड़ी बूटी से बने जोशांदे पी रहे थे। उन्होनें कहा कि हमारे वैध और हकीमों के पास जो जड़ी बूटियां और जो हकीमी दवाएं है वो हर दौर में कारगर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि यूनानी दवाएं बिना किसी नुकसान के शरीर को फायदा पहुंचाती हैं और शरीर को नई ऊर्जा देती है। इसलिए मैं एक बार फिर यूनानी से जुड़े सभी लोगों को इस पैथी को घर पहुंचने की महान सेवा करने के लिए बधाई देता हूं।
इस अवसर पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि शिविर से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ हुआ है और सर्दी, जुकाम, पेट के रोग, जोड़ों के दर्द, मधुमेह, पीठ के रोग से पीड़ित, दर्द आदि के मरीज़ ज्यादा थे, मरीजों को देखा गया और इनकी बीमारी के ताल्लुक से दवाएँ निःशुल्क प्रदान की गईं और स्वस्थ रहने के लिए बहुमूल्य सलाह दी गई।
इस अवसर पर योग गुरु डॉ. बदरुल इस्लाम केरणवी ने लोगों को शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और अलग व्यायाम के बारे में बताया। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता सद्दाम प्रधान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और फिटनेस सबसे बड़ा धन है और जो लोग स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें न केवल प्रोत्साहित किया जाना चाहिए बल्कि जो काम वो कर रहे है उसमे समाज के प्रभावशाली लोगों को भी जुड़ना चाहिए ताकि बड़े पैमाने पर लोगों को सेहत के बारे में जागरूक किया जा सके।
सद्दाम ने कहा कि डॉ. सैयद अहमद खान द्वारा शुरू किये गये शिविरों की शृंखला से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। शिविर के अंत में फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। शिविर में अपनी सेवा प्रदान करने वालों में डॉ.गियासुद्दीन सिद्दीकी, डॉ. इलियास मजहर, डॉ. बदरुल इस्लाम, हकीम अता उर रहमान अजमली, हकीम आफताब आलम खान, हकीम मुहम्मद मुर्तजा देहलवी, यूसुफ मलिक, मुहम्मद तसलीम राजा, शाजान, फिरोज मलिक, शाद शेख, मुहम्मद सादिक, लकी आदि नाम उल्लेखनीय हैं।
For similar content, click here: