
लुधियाना के GTB नगर में बुजुर्ग दंपती की हत्या बेटे ने ही 2.5 लाख की सुपारी देकर करवाई। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार हत्यारों में से बेटे समेत दो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दो हत्यारोपी अभी फरार है, पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मौका-ए-वारदात से चुराया डीवीआर और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।
एयरफोर्स से रिटायर और स्कूल के डायरेक्टर भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी सुषपिंदर कौर के शव घर की तीसरी मंजिल पर मिले थे। पुलिस जांच में तीन संदिग्ध लोग CCTV फुटेज में दिखे थे। इनमें एक व्यक्ति DVR ले जाते हुए रिकॉर्ड हुआ था।
वहीं पुलिस को घटनास्थल पर संघर्ष का कोई भी निशान नहीं मिला था। इसके बाद पुलिस ने शंका जाहिर की थी कि घर में फ्रेंडली एंट्री हुई है, इससे साफ जाहिर है कि किसी नजदीकी का ही हाथ है।पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुधवार को मौका-ए-वारदात पर कई क्लू मिले। इससे लग रहा था कि वारदात में किसी नजदीकी का हाथ है। पुलिस ने जब जांच की तो तीन संदिग्ध CCTV फुटेज में दिखे। इनमें से एक आरोपी डीवीआर ले जाते दिखा था, उसकी पहचान बलविंदर उर्फ राजू के रूप में हुई। पुलिस टीम ने पहले उसे ही दबोचा और डीवीआर बरामद कर फुटेज देखी तो सारा मामला स्पष्ट हो गया। उसके बाद पुलिस ने मृतक दंपती के बेटे हरप्रीत उर्फ मनी ग्रेवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
हरप्रीत ने पूछताछ में कुबूल किया कि उसने ही तीन लोगों की मदद से वारदात की है।हरप्रीत ने बताया कि उसके पिता भूपिंदर सिंह उसे पैसे नहीं देते थे। वह चाहता था कि उसे जायदाद मिले। दूसरा गिरफ्तार आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ राजू और उसके दो साथी उससे काम मांगने आए थे। उसने इस बारे में उनसे बात की तो तीनों उसका काम करने के लिए राजी हो गए। उसने ही सारी योजना बनाई और मंगलवार रात को वारदात को अंजाम दिया। इस काम के लिए 2.5 लाख रुपए में डील हुई थी।
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs
