.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच इस महीने 17 तारीख को एक आभासी शिखर बैठक होगी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक में दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे जिसमें कोविड काल के बाद सहयोग को और मजबूत करना शामिल है।
विदेश मंत्रालय ने कहा गया है कि भारत और बांग्लादेश नियमित तौर पर उच्च स्तरीय सम्पर्क बनाए हुए हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले वर्ष अक्टूबर में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल मार्च में मुजीब बोर्षो के ऐतिहासिक अवसर पर वीडियो संबोधन किया था। कोविड महामारी के दौरान भी दोनों नेता नियमित संपर्क में रहे हैं।