रायपुर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पाल ने शुक्रवार को राजधानी में पुलिस के अधिकारी सीएसपी और थाना प्रभारियों की एक बैठक ली, जिसमें कानून व्यवस्था और शहर में बढ़ रहे क्राइम पर कैसे अंकुश लगाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कैसे और किस तरह की कार्रवाई की जाए इन विषयों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही कोई भी पीड़ित व्यक्ति को तुरंत सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए.
बैठक में आइजी ने पिछले दिनों नईदुनिया में प्रकाशित खबर- ‘नाबालिग दे रहे वारदातों को अंजाम” को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि नाबालिगों के पीछे जिन-जिन बदमाशों का हाथ होगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा नशा के क्षेत्र में जितने लोग काम कर रहे हैं और नाबालिगों को अपना सहारा बना रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आईजी पॉल ने बताया कि ये बैठक कानून व्यवस्था के संबंध में ली गई है, जिसमें सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही चाकूबाजी करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले दिनों में राजधानी में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगे. वहीं अब काम में ढिलाई बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जाए.
क्या लगता है आई जी के इस फैसले से शहर में गुंडागर्दी कम होगी. नाबालिकों की आड़ में जो लोग अपराध कर रहे है वो लोग पुलिस के हाथ पकड़े जायेंगे ?
नाबालिकों को नशे का सामान बेचने वाले पकड़े जायेंगे ?