दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को अचानक खलबली मच गई. यहां एक लड़की ने मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़कर छलांग लगा दी
मौके पर तैनात सीआईएसएफ जवानों की सूझबूझ से लड़की की जान बच गई. बताया जा रहा है कि लड़की पहले मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी. उस दौरान सीआईएसएफ जवान उसे नीचे उतरने के लिए समझाते रहे. लेकिन उसने अचानक ही छलांग लगा दी. घटना से इलाके में सनसनी मच गई. आनन-फानन में उसे पास में मौजूद लाल बहादुर अस्पताल में भर्ती काराया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि लड़की के पैरों में हल्की चोट के निशान है. लेकिन वह फिलहाल खतरे से बाहर है.
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस लड़की के परिवार के बारे में पता कर रही है. लड़की का नाम व उसके परिवार का डिटेल अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस के मुताबिक, मामले की छानबीन की जा रही है. आखिर किस वजह के चलते लड़की ने ऐसा कदम उठाया, इसकी भी पड़ताल जारी है. लड़की के पहनावे से पढ़ी-लिखी व संपन्न परिवार से लग रही है.