जो लाल किले की प्राचीर से झूठ परोसते हैं या फिर वो जो अपनी गुजरात सरकार से बलात्कार के अभियुक्तों को रिहा करवाते हैं। यह देश जानना चाहता है-
2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के गैंगरेप और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या में आजीवन कारावास की सजा पाए 11 लोगों के मंगलवार को जेल से बाहर आने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा कि हमने यह भी देखा कि बलात्कार के जो अभियुक्त रिहा किए गए, उनकी आरती उतारी जा रही है, तिलक लगाया जा रहा है। क्या यही है – अमृत महोत्सव।अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर, कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष खेरा ने कहा कि वह मोदी को फिर से राज धर्म की याद दिलाना चाहते हैं, जिसके बारे में पूर्व पीएम ने 2002 के दंगों के बाद गुजरात यात्रा के दौरान बात की थी।
Please follow and like us: