प्रेस विज्ञप्ति
अशफ़ाक़ और बिस्मल , भेदभाव मुक्त और लोकतांत्रिक देश चाहते थे: कमर आगा
देश के कई महानुभाव “वतन के रतन” अवार्ड से सम्मानित
मैं आरएसएस से आया हूं इसलिए मुझसे बेहतर उन्हें कोई नहीं समझ सकता, मैं खुद मौजूदा हालात से बेहद दुखी हूं :राहुल देव
नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में डब्लू.एन.आई मीडिया ग्रुप द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद अशफ़ाक़उल्लाह खान व रामप्रसाद बिस्मिल की याद में ‘सामाजिक एकता को सुनिश्चित करने में मीडिया की भूमिका’ के विषय पर नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया जगत के पत्रकारों, समाज सेवी व वकीलों के साथ भारी संख्या में सम्मानीय शख्सियतों ने शिरकत की।
इस मौके पर कमर आग़ा ने अपने भाषण में बताया कि अशफाक और बिस्मल एक गैर जानिबदार और लोकतांत्रिक देश चाहते थे. डॉ. कलाम के समर्पण और कड़ी मेहनत को उनकी सफलता की कुंजी बताते हुए कमर आगा ने देश को आगे बढ़ाने के लिए डॉ. कलाम के दृष्टिकोण का पालन करने के महत्व पर जोर दिया। उनके अनुसार, आरक्षण नीतियों, सरकारी योजनाओं या फंड पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, उन्होंने सुझाव दिया कि समुदाय के सदस्यों को अपना कल्याणकारी एजेंडा निर्धारित करना चाहिए ।
इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. ताजुद्दीन अंसारी ने जमीनी स्तर पर शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और युवा पीढ़ी को बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किये जाने पर बल दिया ।
वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने वर्तमान हालात के मद्देनज़र कहा कि बीमारी पर बात करनी होगी तभी इलाज संभव होगा।उन्होंने कहा कि मैं आरएसएस से आया हूं इसलिए मुझसे बेहतर उन्हें कोई नहीं समझ सकता, मैं खुद मौजूदा हालात से बेहद दुखी हूं। जबकी मिलन शर्मा ने कहा कि समाज में फैली नफरत का इलाज संयुक्त प्रयासों से होगा . टीवी एंकर सुमायरा खान ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया के सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन समाज को बदलने के लिए हमें खुद आगे आना होगा. हमें स्पष्ट संदेश देना होगा, क्योंकि टीआरपी के कारण पत्रकारिता गलत दिशा में जा रही है.
एडवोकेट रईस अहमद ने कहा कि हम आपसी भाईचारे और एकता को मज़बूती के साथ बरकरार रखें। इंडिया टुडे ग्रुप की मिलान शर्मा ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. आज हर कोई मीडिया से जुड़ गया है तो समाज को बेहतर बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकार मोहम्मद अहमद ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार और रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा, जामिया सहकारी बैंक के अध्यक्ष मिर्ज़ा कमर हसन बेग, अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस (एआईयूटीसी) के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान, प्रोफेसर फरहत बसीर, ज्योति यादव , शाहनवाज बदर कासमी, डॉ. मुहम्मद ताजुद्दीन अंसारी, महमूद खान, मुहम्मद ताहिर सिद्दीकी , डॉ. ज़ुबैद रहमान (बब्बन मियां) , टीवी नाइन भारतवर्ष की ऐंकर सुमेरा खान, इंडिया टुडे की पत्रकार मिलन शर्मा साथ ही कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रमुख परोपकारी लोगों ने भाग लिया ।
वतन समाचार के स्वामी , मुहम्मद अहमद ने बताया की उनकी संस्था हर साल उल्लेखनीय व्यक्तियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करती है। इस अवसर पर प्रोफेसर फरहत बसीर, ज्योति यादव , शाहनवाज बदर कासमी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य व एडवोकेट रईस अहमद , डॉ. जुबैदुर रहमान ( बब्बन मियां) , जमाल अहमद अलीगढ, फिरोज गाजी, नेहा गर्ग, मुहम्मद अकबर, सैयद मुहम्मद मुजाहिद हुसैन , असद साबरी, अधिवक्ता अनवर हुसैन सैफी, मिर्जा अनवार-उल-हक बेग , हुनैजा खान, , डॉ. सैयद मुहम्मद असदर अली, शाहिद अंसारी, विपुल, मुहम्मद अली, अर्शिता, असरार अहमद, इकरार अहमद, भावना यादव, वकील असलम सुप्रीम कोर्ट, हाजी ज़हूर अटैची वाले, निसार अहमद, नवाब अख्तर, दाऊद भाई शेख, शादाब अहमद पत्रिका, अकील सलमानी और अर्चना गोड़ सहित अन्य को भी ‘वतन के रत्न पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया। असलम अहमद एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।