इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना 10 साल लंबा रिश्ता खत्म करने की पूरी तैयारी कर ली है। दोनाें के बीच सीजन-15 में अंदरूनी मतभेद सामने आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के बीच आईपीएल-15 से ही कोई संपर्क नहीं है और वे दोनों एक दूसरे से अलग होने वाले हैं।
पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के 15वें सीजन में अपने खराब दौर से गुजरना पड़ा था। सीजन के शुरुआत में ऑलराउंडर जडेजा को सीएसके टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में सीएसके को लगातार हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण उन्होंने सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी।
जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अगुवाई की थी। हालांकि इसके बावजूद टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ और वह खिताबी रेस से बाहर हो गई।
जडेजा के मैनेजर्स अब दूसरी टीमों का विकल्प देखना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रवींद्र जडेजा और सीएसके के अधिकारी किसी भी मीडियम के जरिए संपर्क में नहीं है। इसके अलावा खबरों की मानें तो सीजन के बीच में से सीएसके की कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही जडेजा नाराज हैं। और यही कारण है कि उन्होंने फ्रेंचाइजी से अलग हाेने का मन बना लिया है।
रविंद्र जडेजा साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे। हालांकि इस दौरान उन्हें टीम में अपनी साख बनाने में काफी समय भी लगा लेकिन धोनी ने जडेजा के प्रतिभा को जान लिया था।
धोनी ने आईपीएल के साथ-साथ अपनी कप्तानी में जडेजा को टेस्ट मैच में भी मौका दिया। जिसका जडेजा ने पूरा फायदा उठाया और अपने दमदार खेल से भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में महत्वपूर्ण सदस्य बन गए.