सेवा परमोधर्म को अपना मक़सद बनाया यूनानी कांग्रेस ने , देश के लोग स्वस्थ्य होंगे देश स्वस्थ्य होगा , देश के लोग समृद्ध होंगे देश समृद्ध होगा ,देश में सांप्रदायिक सद्भाव आएगा देश ताक़तवर और विकसित होगा , यही विकास का फ़ॉर्मूला है
नई दिल्ली : TOP Bureau // Special Correspondent :पिछले एक दशक से देश भर में घूम घूमकर आल इंडिया तिब्बी यूनानी कांग्रेस , Unani आपके द्वार के उन्वान पर इंसानियत की खिदमत में मसरूफ है . और तिब्बी यूनानी कांग्रेस का यह अमल बिला तफ़रीक़ किया जा रहा है . यहाँ तक की वो यूनानी के फ्री कैम्प्स मंदिरों और मठों में भी आयोजित करते रहे हैं .
ऐसे में जब यूनानी , उर्दू , बकरी , खजूर और हरे रंग को मज़हब से जोड़कर देखने की ओछी नफरत की सियासत चल रही हो ऐसे में अगर कोई संस्था या लोग निष्पक्ष भाव से इंसानियत की सेवा में तत्पर हों तो उनकी इस सेवा को सराहना और प्रोत्साहित करना मानवता का फ़र्ज़ बन जाता है .

The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari delivering the inaugural address at the 18th General Session of All India Unani Tibbi Conference, in New Delhi on November 02, 2010.
आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के Secretary General और सफदर जंग Unani विभाग के Director डॉ सईद खान साहब , हकीम अताउर्रहमान आजमली साहब और उनकी पूरी टीम पूर्णतया सेवा भाव से स्वस्थ्य देश उन्नत देश के नारे के साथ पूरे भारत में अपनी सेवाओं के लिए एक तरह से वक़्फ़ नज़र आते हैं .
दिल्ली अल्पसंख्यक कमिशन के चेयरमैन ज़ाकिर खान भी अब आल इंडिया यूनानी कांग्रेस के इस मिशन में साथ दिखाई दे रहे हैं और दिल्ली में लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए अपना योगदान देने में अग्रसर नज़र आने लगे हैं , हालाँकि ज़ाकिर खान को दिल्ली के अल्पसंख्यक समाज के मामलों और मसलों को देखने के लिए नियुक्त किया गया है किन्तु वो अपनी विभागीय ज़िम्मेदारियों के साथ हकीम अताउर्रहमान को उनकी सेवाओं में सहयोग देने के लिए कार्यरत दिखाई पड़ते हैं . वैसे भी दिल्ली सर्कार स्वास्थ्य के मैदान में पहले से ही एक्टिव रही है .

The Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Defence, Shri Shripad Yesso Naik visiting after inaugurating the Unani Medical Centre at Safdarjung Hospital, in New Delhi on September 13, 2019.
इसी सिलसिले की कड़ी में अखिल भारतीय यूनानी कांग्रेस दिल्ली और अल कुद्स टूर एंड ट्रैवल्स द्वारा सीलमपुर चौहान बांगर इलाक़े में निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर और नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जाकिर खान, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, दिल्ली ने किया। इस अवसर पर शिविर में 200 रोगियों का पंजीकरण किया गया , और मुफ्त दवाएं तक़सीम की गईं . इस मौके पर हकीम अताउर रहमान , हकीम मुर्तजा ,डॉक्टर अब्दुल कादिर डॉक्टर नीतू शर्मा ने मरीजों को देखा , और यूनानी चिकित्सा का भी परिचय कराया . साथ ही डॉक्टरों ने जनता को सफाई , एहतियात और ईमानदारी का भी दरस दिया |
इस अवसर पर निशुल्क सेवा प्रदान करने में सीलमपु और आस पास इलाक़े के कई नाम चीन लोग भी शामिल रहे , जिनमें जावेद परवेज , हाजी शमीम अहमद ,हाजी नदीम, हाजी मोहम्मद ,आरिफ हाफिज ,शकील मोहम्मद ,फाजिल फैजी ,मोहम्मद कैफ ,अदनान अहमद मुख्य रूप से शामिल रहे |
ख़िदमत इ ख़ल्क़ इबादत है ….
सेवा परमो धर्म :
रिपोर्ट : Special Correspondent Times Of Pedia Group