[]
Home » Events » AIUTC का 72वां फ़्री यूनानी कैंप का भव्य आयोजन
AIUTC का 72वां फ़्री यूनानी कैंप का भव्य आयोजन

AIUTC का 72वां फ़्री यूनानी कैंप का भव्य आयोजन

ग्राम चंदयाना (बारहबस्ती) जिला बुलंदशहर यूपी में AIUTC का 72वां फ़्री यूनानी कैंप का भव्य आयोजन  ,जिला और राज्य के कई बड़े अधिकारी हुए शामिल

 

यूनानी उपचार के प्रति लोगों में देखा गया भारी उत्साह , सैकड़ों ग्रामवासियों को दिल्ली से पहुंची सीनियर यूनानी डॉक्टर्स की टीम ने दिया परामर्श

New Delhi : आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के तत्वावधान में देश के मुख़्तलिफ़ ज़िलों और ग्रामीण इलाक़ों में मिशन 2025 यूनानी उपचार – जनता के द्वार , घर घर यूनानी- हर घर नूरानी के तहत फ्री कैंप आयोजित किये जा रहे हैं . यूनानी पद्धति के माहिर डॉक्टर्स की टीम camps के माध्यम से 4 से 5 घंटे लगातार मरीज़ों को परामर्श देती है और फ्री दवाओं के वितरण का भी इंतज़ाम किया जाता है . इससे पहले कि आपको ग्राम चंदयाना में आयोजित भव्य यूनानी फ़्री कैंप के बारे में बताएं , आयुष मंत्रालय की योजनाओं और नीतियों का हम आपको मुख़्तसर तार्रुफ़ कराते हैं .

आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं । आयुष चिकित्सा क्षेत्र को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन की Centrally Sponsored Scheme और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति-2017 के तहत आयुष को मुख्यधारा में लाने की रणनीति लागू की गई थी ।

जिसके तहत राज्यों में औषधालयों और अस्पतालों में बुनियादी ढांचे के विकास और दवाओं की Supply (आपूर्ति) सहित आयुष के क्षेत्र में विभिन्न Pathies यानी तरीक़ए इलाज और गतिविधियों के लिए केंद्र प्रायोजित (Centrally Sponsored Scheme) और केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं (Central Sector Schemes) के ज़रिये वित्तीय मदद की जाती है। इस सम्बन्ध में लोक सभा में एक सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने 19 जुलाई 2019 को यह जानकारी दी थी .

आपको बता दें 2019 तक, आयुष सुविधाएं 506 जिला अस्पतालों, 374 उप ​​जिला अस्पतालों, 2871 Commiunity Health Centres ( सीएचसी) , 8995 Primary Health centre (PHC) और 5716 अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में सह-स्थित यानी शरीक की गई हैं . राज्यों में आयुष संस्थानों के नेटवर्क का विस्तार और मजबूत किये जाने का दावा भी किया गया था .

आयुर्वेदिक, सिद्धा , यूनानी और होम्योपैथी शिक्षा हासिल करने वालों को Indian Medicine Central Council Act , के तहत बनाए गए नियमों के मुताबिक़ अंडर Graduate और Post Graduate में डिग्रियां प्रदान की जा रही है।

लोक सभा में दिए गए लिखत बयान में स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार देश में आयुष बुनियादी ढांचे का दायरा 7,99,879 Registered Doctors, 46837 छात्रों की वार्षिक प्रवेश क्षमता वाले 702 स्नातक कॉलेजों, 4876 विद्वानों की वार्षिक प्रवेश क्षमता वाले 212 स्नातकोत्तर कॉलेजों, 3986 सरकारी अस्पतालों और 27199 dispensaries तक पहुंच गया है। दुनिया भर में आयुष के तरीक़ये को बढ़ावा देने के लिए, आयुष मंत्रालय ने traditional medicine और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग के लिए 18 देशों के साथ Agreements पर हस्ताक्षर किए हैं

विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और सरकार की लापर्वाही

लेकिन इन दावों और वादों की पोल खोलते हुए शामली, जागरण टीम ने कैराना क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,(Community Health Centrse ) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre)और Sub centers में सुविधाओं की हालत जानने केलिए दौरा किया . टीम ने जगह जगह सरकारी सुविधाओं में अभाव को पाया और देखा कि , स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ , दवाओं , गार्ड्स और प्राथमिक जांच उपकरणों की कमी दिखाई दे रही थी । क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और सरकार की लापर्वाही का आरोप लगाया ।

शामली नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब तीन लाख की जनसंख्या को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की अपने आप में बड़ी जिम्मेदारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अंतर्गत ऊंचागांव, कंडेला, भूरा और डूंडूखेड़ा में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 27 उपकेंद्र मौजूद हैं। निवासियों के अनुसार CHC सहित सभी जगह चिकित्सकों, सफाई कर्मियों , दवाओं और चौकीदारों की कमी के कारण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा जर्जर हालत में नज़र आई ।

ग्राम वासियों ने शिकायत की , भीषण गर्मी में रोगियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन स्टाफ नर्स, Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) व आशा कर्मियों के अभाव में ज़िले के उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं। जिसकी वजह से Community Health Centers CHC पर रोगियों की भारी भीड़ दिखाई देती है। (CHC) पर लीवर व किडनी आदि की जांच के लिए आधुनिक मशीन तो मौजूद हैं, लेकिन जांच के दौरान प्रयोग होने वाला रीजेंट कैमिकल खत्म होने के करण यह आधुनिक मशीन शोपीस बनकर रह गई है। कमोबेश पूरे देश में कुछ ज़िलों को छोड़कर कुल मिलाकर यही हाल दिखाई देता है .
जागरण रिपोर्ट के अंश

ग्राम चंदयाना जिला बुलंद शहर में फ़्री यूनानी कैंप की ख़ास बातें

आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस (AIUTC) की टीम भारी बारिश और ख़राब मौसम के बावजूद ग्राम प्रधान अज़ीम खान के निमंत्रण पर चंदयाना ग्राम पहुंची . डॉक्टर्स की टीम के पहुँचने पर इसका भव्य स्वागत किया गया दर्जनों लोगों ने AIUTC के डॉक्टर्स और सहयोगियों को गुलाब के फूलों से इस्तक़बाल किया .

ग्राम वासियों में यूनानी उपचार के प्रति भारी जोश और जज़्बा देखा गया , लगभग 320 मरीज़ों को मेडिकल सलाह और दवाएं दी गईं . A&S pharmacy का फ़्री दवाओं के वितरण में भारी योगदान रहा .

AIUTC की टीम में Dr Akhtar Siddiqui (Jamia Hamdard University Unani centre HOD and Dean (former) ) , Dr सईद अहमद ख़ान (HOD यूनानी सेंटर सफ़दर जंग हॉस्पिटल दिल्ली Retrd.) , Dr हबीबुल्लाह CMO तिहाड़ जेल दिल्ली , Dr अरशद ग़यास Medical Officer हरियाणा सरकार , हकीम अताउर्रमान अजमली GM A&S Pharmacy दिल्ली .

Unani Free Camp के Convenor टाइम्स ऑफ़ पीडिया के एडिटर इन चीफ़ और TV एंकर अली आदिल खान रहे .Journalism Today और सायबान अखबार के Editor in Chief जावेद रहमानी और Cameraman नासिर अहमद और Social Activist सऊद खान ने भी अपनी ख़िदमात देकर कैंप को कामयाब बनाया .

चंदयाना में आयोजित इस यूनानी फ़्री कैंप में AIUTC को जिन मक़ामी डॉक्टर्स ने अपना सहयोग दिया और कैंप को सफल बनाया उनमे डॉ नसीरुद्दीन Poly Clinic बुलंदशहर , डॉ वसीम खान बुगरासी , डॉ इदरीस बुगरासी , डॉ परवेज़ बुगरासी , डॉ नासिर गढ़ मुक्तेश्वर , डॉ मंज़र गढ़ मुक्तेश्वर ,डॉ आमिर खान Optician , डॉ परवेज़ खान Optician इत्यादि ख़ास हैं .

इस मौके पर All India Unani Tibbi Congress और Times Of Pedia News Group की शराकत से ग्राम चंदयाना के कई लोगों को उनकी अपने अपने कार्यक्षेत्रों में बेहतरीन कारकर्दगी के लिए Appreciation Certificates देकर सम्मानित किया गया .उनको ये सम्मान जिला गौतम बुद्ध नगर के आला अधिकारी के द्वारा दिए गए .

कैंप में UP पुलिस के कई आला अधिकारीयों ने मेहमान की हैसियत से शिरकत की . साथ ही ग्राम चंदयाना के कई मोअज़्ज़िज़ और ज़िम्मेदार भी कैंप में शामिल हुए जिनके नाम इस तरह हैं : आबाद अहमद खान पूर्व Deputy Registrar जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी , हकीम मख़दूर अहमद खान Unani Medical Practitioner , मुहम्मद आसिफ़ ख़ान नम्बरदार ,ग्राम बसी बांगर के प्रधान सुहैल ताज ,नासिर ख़ान ,कामिल ख़ान , आफ़ताब खान , सुहैल ख़ान ,शकील ख़ान ,अनीस ख़ान , तेजपाल सिंह , गंगाराम , कृष्ण कुमार इत्यादि

Please follow and like us:
READ ALSO  बेचैनी और दबाव के माहौल में ख़ुशी का फ़ॉर्मूला ISTD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

three × 2 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)