२ की मौत और सैकड़ों पेड़ उखड़े , कई वाहन क्षतिग्रस्त , लाखों का माली नुकसान
New Delhi // Jugnu Khan Report :३० मई को दिल्ली में आंधी तूफान के साथ हुई भरी बारिश से 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। दिल्ली में तूफान की वजह उत्तर-पश्चिमी राजस्थान सीमा पर बना पश्चिमी विक्षोभ है। अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, यूपी, राजस्थान, हिमाचल और गुजरात में भी बारिश होने के आसार हैं।
इस दौरान हवाई यातायात बाधित हुआ। आंधी तूफान की वजह से ऐतिहासिक जामा मस्जिद सहित कई इमारतों तथा वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर सैंकड़ों छोटे बड़े पेड़ टूटने से यातायात कई घंटों तक बाधित रहा।दिल्ली ट्रांसपोर्ट की कई क्षतिग्रस्त हो गईं .मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 27 जून के आसपास मानसून पहुंचेगा।
दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदला. दिल्ली-एनसीआर में बारिश से ठंडा हुआ मौसम, बारिश और आंधी का दौर अभी जारी. राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई है. राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश और आंधी के चलते सोमवार को दिल्ली के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई मौसम आए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज आंधी और बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़ व बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। मौसम की वजह से लगा भारी जाम. इससे बिजली काफी देर तक बाधित रही।
दिल्ली के लोगों द्वारा ट्विटर पर तेज हवा और बारिश की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की जा रही है. बताते चलें कि मौसम विभाग की तरफ से आज पहले हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश की संभावना जतायी गयी थी.राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को भी हल्की बारिश हुई थी जिससे झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली थी.
मौसम विभाग ने बताया था कि अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के लिए सामान्य है, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सोमवार को मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शहर में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है.”