अपने खास मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी फर्जी कैस की तैयारी की जा रही है। उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
उन्होंने हाथ जोड़ते हुए प्रधानमंत्री से तंज भरी अपील की कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और मंत्रियों को एक साथ जेल में डाल दीजिएदिल्ली के सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें पता चला है कि केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई न कोई फर्जी केस तैयार करने को कहा है। जैसे उन्होंने सत्येंद्र जैन के खिलाफ फर्जी केस किया है, वैसे ये लोग मनीष जी के खिलाफ भी केस बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मनीष सिसोदिया को भी जेल में डालने की कोशिश हो रही है। जैन की गिरफ्तारी से कुछ महीने पहले केजरीवाल ने उनके बारे में भी ऐसा दावा किया था।
केजरीवाल ने कहा कि मनीष और सत्येंद्र को जेल में डालने की कोशिश के पीछे इन लोगों की क्या राजनीति है, मुझे नहीं पता। मुझे केवल ये पता है कि ऐसे लोगों को जेल में डालने से देश का नुकसान है। अगर मनीष और सत्येंद्र भ्रष्ट हैं तो ईमानदार कौन है। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा, ‘मेरी प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर विनती है कि एक-एक कर जेल में डालने की बजाय आप हमारी आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों, सभी विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सारी जांच एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर लें। आप एक-एक मंत्री को गिरफ्तार कर रहे हो, इससे जनता के काम में बाधा पैदा होती है।
‘सीएम ने कहा कि मनीष सिसोदिया भारत की शिक्षा क्रांति के जनक हैं। आजाद भारत के शायद वह सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चों को थर्ड क्लास शिक्षा मिलती थी। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं। इनका भविष्य अंधकार में था। मनीष जी ने इन्हें अच्छे और सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी है। उन्होंने इनके माता पिता की आंखों में चमक दी है।
सीएम ने कहा कि आज मैं उन 18 लाख बच्चों से पूछना चाहता हूं कि क्या मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं? सिसोदिया की तारीफ में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने न केवल दिल्ली बल्कि देशभर के बच्चों को उम्मीद दी है कि उनके स्कूल भी बदल सकते हैं। मनीष जी ने पूरी दुनिया में भारत का नाम किया है, क्या ऐसे व्यक्ति को जेल में डालना चाहिए या उन्हें देशभर के स्कूलों को ठीक करने की जिम्मेदारी देनी चाहिए?