डॉ तंवर पूर्व सांसद ने “अपना भारत मोर्चा ” किया लॉन्च

बीजेपी का स्लोगन सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास अपनी विश्वसनीयता खो चूका है देश में सत्ताधारी पार्टी का टूटता विश्वास वापस आएगा के नहीं , हमें नहीं पता , किन्तु इस बीच नए सियासी गलियारे खुलने शुरू होगये हैं .और कई अलग समीकरण बनाने की क़वाइद भी शुरू होगी है , उन्ही में से एक है “अपना भारत मोर्चा ” .
हरियाणा से कांग्रेस के पूर्व सांसद और प्रदेश committe के अध्यक्ष अशोक तंवर ने आज दिल्ली के Constitution Club में देश के कई बड़े समाज सेवी और राजनीतिज्ञों को एकत्र कर एक संगोष्ठी का आयोजन किया , और भारी मात्रा में प्रदेश तथा कई अन्य राज्यों के ने शिरकत की साथ ही 25 Centres से इस संगोष्ठी को Digital माध्यम से जोड़ा गया , जिसमें हज़ारों की तादाद में लोगों के जुड़ने का समाचार मिला .
इस संगोष्ठी की ख़ास बात यह रही की इसमें सभी वर्गों , धर्मों तथा जातियों व् जत्थों ने शिरकत की , Programme की शुरुआत और पार्टी का शुभारम्भ मिनी लता मंगेशकर यानि अलीना कुरैशी ने कवी प्रदीप के लिखे भक्ति गीत , ऐ मेरे वतन के लोगो ,जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुर्बानी से किया .
अपना भारत मोर्चा के Convenor अशोक तंवर के मुताबिक यह मोर्चा ना केवल विभिन्नता में एकता के मन्त्र को शक्ति देगा बल्कि भारत को नई उम्मीद और आपूर्तियों की भी आधारशिला रखेगा .उन्होंने कहा कि अपना भारत मोर्चा सकारात्मक बदलावों के एक प्रतिनिधि के तौर पर काम करेगा और खामोश जनता की आवाज बनेगा।अशोक ने सभी शामिल लोगों से सहयोग और मश्वरा भी माँगा .
इस दौरान त्रिपुरा के पूर्व कांग्रेस प्रमुख प्रद्युत बर्मन मौजूद रहे , साथ ही पूर्व IPS SR दारापुरी ,पूर्व राजदूत आजाद सिंह तूर, मेडागास्कर में भारत के Ambassador रहे हैं .

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा ब्लॉक में मोर्चा के संस्थापक व् सदस्य सुरेंद्र सिंह नाहर ने अपना भारत मोर्चा संगठन का आज ही शुभारम्भ किया ।उन्होंने कहा देश के वर्तमान निराशाजनक राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक परिदृश्य में बदलाव के उद्देश्य से ‘अपना भारत मोर्चा का उद्घाटन किया गया है .इस समारोह का पूरे भारत में दिल्ली के Constitution से प्रसारण के माध्यम से किया गया ।
मोर्चा के Launching कार्यक्रम को सोशल मीडिया प्लैटफाॅम्र्स के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात और ओडिशा से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

पूर्व सांसद डाॅ अशोक तंवर ने यह भी कहा, ’’हम देश के समग्र एवं समावेशी विकास पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। हमारा नारा है ’नई सोच, नई दिशा, और नई राजनीति’। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत सिर्फ अपनी मिश्रित संस्कृति को अपना कर ही दूसरे देशों के लिए उदाहरण बन सकता है। हम देशभक्ति में यकीन करते हैं लेकिन संकीर्ण राष्ट्रवाद में नहीं, जो हमारे अपने ही लोगों को जाति, धर्म व प्रदेश के आधार पर विभाजित करे।’’
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs
