
दिल्ली में शराब के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दे चुके उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अब पानी को लेकर सरकार को नसीहत दी है। एक कंसुलेट में पानी की समस्या को लेकर मिली शिकायत के बाद उपराज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी को तुरंत ऐक्शन लेने को कहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि ऐसी घटनाओं से देश का नाम बदनाम होता है।एलजी ऑफिस की ओर से शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई। मॉन्टेनीग्रो के कंसुलेट से मिली शिकायत की कॉपी को भी साझा किया गया है।
एलजी ऑफिस की ओर से कहा गया, ”मोंटेनेग्रो के कंसुलेट से पानी की आपूर्ति नहीं होने, टैंकर नहीं मिलने और दिल्ली जल बोर्ड से कम प्रेशर पर गंदा पानी मिलने की शिकायत की गई है। चीफ सेक्रेटरी को तुरंत इस मुद्दे के समाधान को कहा गया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल को सलाह दी गई है कि इस तरह के मुद्दों को देखें जो दुनिया में भारत की छवि खराब कर रहे हैं।”मोंटेनेग्रो कंसुलेट से एलजी को भेजी गई शिकायत में कहा गया है, ”हम आपसे विनम्र निवेदन कर रहे हैं, दो दिनों से कांसुलेट में पानी नहीं आ रहा है। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि वे वाटर टैंकर भेज देंगे, लेकिन कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। पानी की आपूर्ति कम प्रेशर और दूषित है।
कृपया इसका समाधान करें क्योंकि इससे भारत के राजनयिक मिशन में काम प्रभावित हो रहा है।’एलजी ने पानी आपूर्ति को लेकर दिल्ली सरकार को ऐसे समय पर नसीहत दी है जब हाल ही में कई मुद्दों पर टकराव सामने आया है। एलजी ने हाल ही में दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इसके बाद दिल्ली सरकार को पुरानी नीति पर लौटने का फैसला करना पड़ा है।
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs
