ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीरज क्लीनिक के पास कांवड़ियों के दो दल किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने एक दूसरे पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। पुलिस के मौके पहुंचने से पहले ही कांवड़िये शांत हो गए और वहां से चले गए। कांवड़ियों के दो दलों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांवड़ियों के दोनों दलों में किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और उसके बाद धक्का-मुक्की हो गई।
बात यहां भी नहीं रुकी तो दोनों दलों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। कांवड़ियों के बीच काफी देर तक मारपीट चलती रही। इसी बीच मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही कांवड़िएं वहां से निकल गए। कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि कांवड़ियों के बीच विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर स्थिति सामान्य थी।
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs

