
महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को बड़ी वारदात हुई। यहां के येओला कस्बे में मुस्लिम समुदाय के एक धर्मगुरु की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया, 35 वर्षीय मृतक की पहचान ख्वाजा सैय्यद चिश्ती के रूप में हुई है। उन्हें येओला में सूफी बाबा के नाम से जाना जाता था। हालांकि, अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है। ख्याजा सैय्यद चिश्ती अफगानिस्तान का रहने वाले थे। वह नासिक में रह रहे थे। हमलावरों ने उनके सिर पर गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड को चार हमलावरों ने अंजाम दिया। मौके से उनकी एसयूवी को जब्त कर लिया गया है।
वारदात को अंजाम देने के बाद चारो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया, आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है। लगातार दबिश जारी है।
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs
