[t4b-ticker]
[]
Home » News » National News » सुरक्षा वापस लेना घट‍िया राजनीत‍ि, पंजाबी स‍िंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत पर भड़के राजनीत‍िक दल
सुरक्षा वापस लेना घट‍िया राजनीत‍ि,  पंजाबी स‍िंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत पर भड़के राजनीत‍िक दल

सुरक्षा वापस लेना घट‍िया राजनीत‍ि, पंजाबी स‍िंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत पर भड़के राजनीत‍िक दल

पंजाब के मनसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर एके-47 से करीब 30 राउंड तक फायरिंग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से एक दिन पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी।

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या पर कांग्रेस समेत दूसरे राजनीत‍िक दलों में गुस्‍सा है। कांग्रेस नेता ने मूसेवाला की हत्‍या के ल‍िए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को ज‍िम्‍मेदार बताया है। वहीं बीजेपी नेता फतेह जंग सिंह बाजवा ने इसे पंजाब सरकार के तरफ से बहुत बड़ी चूक बताया है, उन्‍होंने कहा है क‍ि भगवंत मान गृह मंत्री भी हैं उनको इस्तीफा देना चाहिए। उधर, पंजाब सीएम भगवंत मान हमले को लेकर दुख जताया है।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ले ली है। लॉरेंस बिश्नोई कुख्यात बदमाश है। इस समय वह राजस्थान की अजमेर जेल में है। उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘राम राम भाई सबको…आज जो सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बरार लेता है। आज लोग हमें जो भी कहें लेकिन इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। आज हमने अपने भाई का बदला ले लिया है।
लॉरेंस पंजाब के फजिल्का का रहने वाला है जो कि राजस्थान की सीमा से लगता इलाका है। लॉरेंस का नेटवर्क पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में फैला हुआ है और वो यहां के युवाओं को बरगलाता भी है। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का आतंक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक है और अपने नेटवर्क के सहारे ये बड़े व्यापारियों से रंगदारी वसूलने का काम करता है। लॉरेंस जेल में रहते हुए भी बड़ी आसानी से अपने गुर्गों के साथ संपर्क में रहकर लोगों को धमका उनसे रुपए ऐंठ लेता है। जोधपुर के बहुचर्चित वासुदेव इसरानी हत्याकांड में लॉरेंस मुख्य आरोपी है। लॉरेंस छात्रों के संगठन ‘सोपू’ का नेता है जिसने कई छात्रों को गुंडागर्दी चौथ वसूली.

READ ALSO  Judge Asks Delhi CM,What Does Mean by "THULLA"

हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कहा क‍ि पंजाब से कांग्रेस उम्मीदवार और प्रतिभाशाली संगीतकार. सिद्धू मूसे वाला की हत्या से कांग्रेस पार्टी और पूरे देश को गहरा धक्का लगा है। उनके परिवार, प्रशंसकों और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।

READ ALSO  NEET: छात्राओं के इनरवियर उतरवाने पर राष्ट्रीय महिला आयोग सख्त, एनटीए से तलब की रिपोर्ट.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया क‍ि गोलीबारी में सिद्धू मूसेवाला की मौत के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं-व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त वीडियो को संवेदनशीलता के कारण साझा नहीं कर रहा हूं, लेकिन उन्हें कई गोलियां मारी गई हैं।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

1 × 4 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)