पीएम नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर रहेंगे। यहां वो कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ साथ एक रैली को संबोधित भी करेंगे। ये रैली दीफू में आयोजित की जाएगी। इसके साथ पीएम मोदी 7 कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इसके अलावा असम के डिब्रूगढ़ में होने वाले एक सार्वजनिक समारोह में भी पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। राज्य के अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू से होगी।
इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी मौजूद रहेंगेअसम में पहले चरण में 10 अस्पताल बनाए जा रहे हैं, इनमें से 7 अस्पताल बनकर तैयार हो चुके है और तीन अन्य अस्पताल निर्माणाधीन हैं। दूसरे चरण में 7 नए कैंसर अस्पताल बनाए जाएंगे।
असम दौरे के दौरान 2950 से अधिक अमृत सरोवर परियोजनाओं का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे।
गौरतलब है कि असम सरकार 1150 करोड़ रुपए की लागत से इन झीलों का विकास करेगी।
दोपहर 1.45 बजे डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।आखिर में दोपहर 3 बजे खनिकर मैदान में 6 अन्य कैंसर अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे। गौरतलब है कि असम कैंसर केयर फाउंडेशन की ओर से असम सरकार और टाटा ट्रस्ट के बीच एक संयुक्त उद्यम के जरिए कुल 17 कैंसर अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है।प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे दीफू में शांति, सद्भाव और विकास रैली को संबोधित करेंगे।